scriptजनपद पंचायत में युवक फांसी पर लटका | The youth hanging in the janpad panchayat | Patrika News

जनपद पंचायत में युवक फांसी पर लटका

locationनरसिंहपुरPublished: May 08, 2019 09:24:48 pm

Submitted by:

ajay khare

जनपद पंचायत प्रांगण में उप कोषालय के सामने वाले हिस्से मे एक टपरे में ई स्टाम्प व फोटो कापी दुकान चलाने वाले युवक विपिन उपाध्याय उम्र २७ वर्ष ने गमछा के सहारे दुकान में फांसी लगा ली।

committed suicide

जनपद पंचायत प्रांगण में उप कोषालय के सामने वाले हिस्से मे एक टपरे में ई स्टाम्प व फोटो कापी दुकान चलाने वाले युवक विपिन उपाध्याय उम्र २७ वर्ष ने गमछा के सहारे दुकान में फांसी लगा ली।

गोटेगांव.जनपद पंचायत प्रांगण में उप कोषालय के सामने वाले हिस्से मे एक टपरे में ई स्टाम्प व फोटो कापी दुकान चलाने वाले युवक विपिन उपाध्याय उम्र २७ वर्ष ने गमछा के सहारे दुकान में फांसी लगा ली। बुधवार सुबह ११ बजे बड़े भाई ने उसे फांसी पर लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी। शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार कृषि विभाग में कार्यरत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कमलकांत उपाध्याय का दूसरे नम्बर का पुत्र विपिन टपरे में अपनी दुकान चलाता था। जिसमें वह राजस्व विभाग से संबंधित कार्य कई दिनों से कर रहा था। रात को वह अपने घर नहीं गया तो सुबह परिवार के सदस्यों ने बड़े लडक़े को बताया तो वह सुबह ११ बजे दुकान पर पहुंचा । वहां विपिन की बाइक खड़ी हुई थी और दुकान का शटर लगा हुआ था मगर उसमें ताला नहीं लगा था । उसने जैसे ही शटर उठाया तो भाई को फांसी पर लटका देखा। इसकी जानकारी परिवारजनों के साथ पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके पर पाया गया कि युवक ने अपने गमछा से फंदा बनाया और एंगल में गठान बांधने के बाद लटक गया उसके पैर जमीन से लगे होने पर लोगों को संदेह हुआ कि उसे किसी ने मार कर लटका दिया है। मामले की विवेचना कर रहे उमेश शर्मा का कहना है कि पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा प्रथम दृष्टया फांसी लगाने का मामला लग रहा है। युवक ने किस कारण से फांसी लगा कर जिंदगी का अंत किया है इसका पता नहीं चल सका है । शोकाकुल परिवार के सदस्य भी कुछ भी जानकारी नहीं दे सके हंै। इस घटना की जानकारी मिलते ही सरकारी कार्यालयों में लाने वाले लोगो की भीड़ मौके पर लग गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो