scriptनिर्माण कार्यों में खनिज की रॉयल्टी की लाखों की चोरी | Theft of millions of royalties of mineral in construction works | Patrika News
नरसिंहपुर

निर्माण कार्यों में खनिज की रॉयल्टी की लाखों की चोरी

सबसे ज्यादा राजस्व की चोरी सीसी रोड और अन्य सडक़ निर्माण कार्यों में की जा रही है

नरसिंहपुरFeb 08, 2019 / 10:33 pm

ajay khare

 सबसे ज्यादा राजस्व की चोरी सीसी रोड और अन्य सडक़ निर्माण कार्यों में की जा रही है

सबसे ज्यादा राजस्व की चोरी सीसी रोड और अन्य सडक़ निर्माण कार्यों में की जा रही है

नरसिंहपुर। जिले में चल रहे निर्माण कार्यों में खनिज को लेकर बड़े स्तर पर रॉयल्टी चोरी का खेल चल रहा है। सबसे ज्यादा राजस्व की चोरी सीसी रोड और अन्य सडक़ निर्माण कार्यों में की जा रही है। जानकारी के अनुसार इस समय सबसे ज्यादा कार्य सीसी रोड के हो रहे हैं। इनमें बड़ी मात्रा में रेत, मुरुम, गिट्टी का उपयोग किया जा रहा है। निर्माण कार्य कराने वाले कई ठेकेदारों ने अपनी साइटों पर मटेरियल का भंडारण कर रखा है। जिसमें बड़ी मात्रा में रेत के भंडार हैं। इनके द्वारा उपयोग की जाने वाली रेत कहां से लाई गई और किस से खरीदी गई इसकी किसी तरह की जांच न तो खनिज विभाग द्वारा की जाती है और न ही स्थानीय राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा। सूत्रों की मानें तो कई ठेकेदार चोरी की और अवैध रूप से लाई गई रेत गिट्टी व मुरम का उपयोग निर्माण कार्यों में कर रहे हंै क्योंकि ऐसी सामग्री उन्हें बाजार से कम दाम पर उपलब्ध हो जाती है। खनिज विभाग के पास अमला कम होने का बहाना है और वह हर साइट पर इसकी जांच नहीं करा पाता। जिसका फायदा उठाकर ठेकेदार शासन के राजस्व की बड़े पैमाने पर चोरी कर रहे हैं। बताया गया है कि रॉयल्टी की चोरी सबसे ज्यादा तेंदूखेड़ा क्षेत्र में की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो