नरसिंहपुर

यहां भी हैं कई खतरनाक कॉम्प्लेक्स, आपात स्थिति में बचाव के नहीं इंतजाम

सूरत के तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में आग लगने के बाद वहां चल रहे एक कोचिंग सेंटर के १५ छात्रों सहित १९ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद यहां भी ऐसे कॉम्प्लेक्स में लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं

नरसिंहपुरMay 24, 2019 / 09:24 pm

ajay khare

आग

नरसिंहपुर. सूरत के तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में आग लगने के बाद वहां चल रहे एक कोचिंग सेंटर के १५ छात्रों सहित १९ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद यहां भी ऐसे कॉम्प्लेक्स में लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। शहर में २ जगहों पर ऐसे खतरनाक कॉम्प्लेक्स हैं जहां आग लगने या कोई प्राकृतिक आपदा आने पर लोगों को जान बचाने तक का मौका नहीं मिल पाएगा। इनके निर्माण की स्वीकृति को लेकर नगर पालिका सहित प्रशासनिक अफसर और तमाम एजेंसियां सवालों के घेरे में है। बाहरी रोड पर मस्जिद के पास स्थित अली कॉम्प्लेक्स जर्जर हालत में है इसकी हालत यह है कि यह कभी भी धराशाई हो सकता है पर प्रशासन इसकी अनदेखी कर रहा है। शहर के बीचोंबीच स्थित महंत कॉम्प्लेक्स भी यहां संचालित दुकानों और लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से एक डेंजर जोन कहा जा सकता है। यह दो मंजिला कॉम्प्लेक्स है और इसमें आग लगने से बचने पर न तो फायर ब्रिगेड पहुंचने के लिए रास्ता है और न ही आग बुझाने के अन्य उपाय हैं। जानकारी के अनुसार इसमें अग्निशमन उपायों को लेकर किसी तरह का प्रबंधन नहीं किया गया है। इसमें कई दुकानें संचालित हैं और बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही बनी रहती है। बताया गया है कि इस कॉम्प्लेक्स के निर्माण में सुरक्षा संबंधी नियमों की इसलिए अनदेखी की गई क्योंकि इसका मालिक नगर पालिका का पूर्व अध्यक्ष है। जिसकी वजह से एनओसी जारी कर दी गईं। रेलवे स्टेशन के पास स्थित सामुदायिक मंगल भवन में कई दुकानें संचालित हैं यहां कई दुकानें भी संचालित हैं जिसमें आगजनी या अन्य आपात स्थिति में बचाव के कोई इंतजाम तक नहीं हैं। न तो यहां अग्निशमन के लिए आवश्यक उपकरण हैं और न ही अन्य उपाय किए गए हैं। सुभाष पार्क चौैराहे पर स्थित कठिल बिल्डिंग में बैंक, कोचिंग सहित कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान संचालित हैं और इसमें एक समय में कम से कम १०० से ज्यादा लोग काम करते हैं। यहां कई बच्चे पढ़ाई करने आते हैं। इस भवन में भी आग लगने की स्थिति में अंदर तक अग्निशमन उपकरण पहुंचाने और आग बुझाने की गुंजाईश नहीं है ।
———–
 

Home / Narsinghpur / यहां भी हैं कई खतरनाक कॉम्प्लेक्स, आपात स्थिति में बचाव के नहीं इंतजाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.