scriptइन बसों में कभी न बैठें हो सकता है बड़ा हादसा | These buses may never sit in a big accident | Patrika News

इन बसों में कभी न बैठें हो सकता है बड़ा हादसा

locationनरसिंहपुरPublished: Apr 25, 2019 11:37:39 pm

अनफिट बसें और लापरवाह चालक बन रहे लोगों की जान के दुश्मन

These buses may never sit in a big accident

These buses may never sit in a big accident

गाडरवारा। गाडरवारा से गरधा बम्हौरी रोड पर बुधवार की देर शाम हुए बस हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हुई बस को लेकर जहां उसकी कंडम हालत घटना का कारण बनी है वहीं दूसरी बस की फिटनेस संबंधी औपचारिकताओं में भी खामियां होने की बात सामने आई है। जिसके बाद परिवहन विभाग ने बस मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है। गौरतलब है बीते बुधवार को देर शाम गाडरवारा के गरधा चौराहे पर देर शाम हुई घटना में जहां कई यात्री घायल हो गये वहीं बस के कंडक्टर को अपनी जान गंवाना पड़ गई। बताया गया है दुर्घटनाग्रस्त बस काफी जर्जर हालत में थी, जिसे किसी भी नजरिये से सवारियों की सुरक्षा के लिहाज से फिट नहीं कहा जा सकता है। इसके अलावा इसमें सवारियों के भी क्षमता से अधिक भरे होने की बात सामने आई है। गौरतलब है गाडरवारा क्षेत्र में ऐसे लगभग एक दर्जन ग्रामीण रूट हैं जिनमें आवागमन के लिए सिर्फ बसें ही चलती हैं। इनमें गाडरवारा से संाईखेड़ा झिकौली, गाडरवारा से बारहाबड़ा, चीचली, करेली, तेंदूखेड़ा, पलोहा, पलोटनगंज से बारहा, सांईखेड़ा, सालीचौका आदि प्रमुख रूट हैं जिनमें चौबीस घंटों में करीब दो दर्जन बसें और बड़ी संख्या में छोटे वाहन दौड़ते हैं। जिनमें गाडरवारा क्षेत्र के कमोबेश सभी गांवों के लोग आवाजाही करते हैं। लेकिन इन सवारी वाहनों की जांच कभी कभार हो पाती है। सडक़ पर चलने वाली कई निजी बसें फिटनेस के पैमाने पर खरी नहीं होती हैं। इसके बाद भी इनका बेधडक़ संचालन किया जाता है और संबंधित विभाग के अफसर गाहे बगाहे जांच और जुर्माने की कार्रवाई करते हुए अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेते हैं। इस आमूल चूल उदासीनता और लापरवाही का खामियाजा दुर्घटना के दौरान इन बसों में सवार बेकसूर और अनजान सवारियों को भुगतना पड़ता है जो बेचारे सिर्फ अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए बाकायदा किराया देकर इनमें सवार होते हैं।

जिले में चल रही बसों और अन्य वाहनों की फिटनेस और अन्य दस्तावेजों को लेकर समय-समय पर अभियान चलाकर जांच की जाती है और जुर्माने की कार्रवाई भी की जाती है। गाडरवारा के गरधा के पास कल रात को दुर्घटनाग्रस्त हुई बस के आपरेटर को नोटिस दिया जा रहा है इसके अलावा उसके चालक का ड्राइविंग लायसेंस केंसिल करने की कार्रवाई भी की जायेगी। दुर्घटनाग्रस्त बस के मामले में परमिट संबंधी औपचारिता में भी कुछ कमी होने की बात सामने आई है। यदि कोई गंभीर गड़बड़ी होती है कठोर कार्रवाई की जायेगी।
जितेंद्र शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी नरसिंहपुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो