करेली, गाडरवारा के इन उत्पादों ने मचाई इंदौर, भोपाल में धूम
जिला प्रशासन ने एक जिला एक उत्पाद की तर्ज पर किया मेला आयोजन, उपभोक्ताओं की विशेष मांग पर तीन दिन की जगह छह दिन लगा मेला

नरसिंहपुर। देश भर में मशहूर करेली गुड़ और गाडरवारा की तुअर दाल ने भोपाल और इंदौर हाट बाजार में धूम मचा दी। भोपाल और इंदौर हाट बाजार में लगाए गए करेली गुड़ मेला में किसानों द्वारा रखा गया गुड़ और तुअर दाल हाथों हाथ बिक गई।
लोगों की मांग पर इस मेला को तीन दिन के लिए और बढ़ा दिया गया वहीं इन जैविक उत्पादों की डिमांड देखते हुए अनेक किसानों को अपना माल नरसिंहपुर से मंगाना पड़ा है। अब संक्रांति मेला में 13 जनवरी तक ये उत्पाद उपलब्ध कराए जाएंगे। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग एवं जिला प्रशासन नरसिंहपुर द्वारा एक जिला एक उत्पाद में मुख्य आकर्षण प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के करेली का गुड़ एवं गाडरवारा की तुअर दाल रही।
लोगों द्वारा उनके उत्पाद खरीदकर गुड़ एवं दाल उत्पादक किसानों को जैविक खेती हेतु प्रोत्साहित किया गया। कृषक राकेश दुबे करताज एवं कृष्ण पाल सिंह चिरचिटा द्वारा जैविक गुड़ उत्पादन पद्धति के बारे में अवगत कराया। नरसिंहपुर जिले से 40 किसानों द्वारा 20 स्टाल गुड़, तुअर दाल के लगाए गए थे। जिसमें गुड़ विभिन्न फ्लेवर्स काली मिर्च, इलायची, अदरक, आंवला में उपलब्ध है। विभिन्न आकार के गुड़, ब्राउन शुगर गुड़ पाउडर, राब ,शीरा, विक्रय हेतु विभिन्न पैकिंग में उपलब्ध हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Narsinghpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज