scriptकरेली, गाडरवारा के इन उत्पादों ने मचाई इंदौर, भोपाल में धूम | These products of Kareli, Gadarwara created a dhom in Indore, Bhopal | Patrika News

करेली, गाडरवारा के इन उत्पादों ने मचाई इंदौर, भोपाल में धूम

locationनरसिंहपुरPublished: Jan 11, 2021 11:35:45 pm

Submitted by:

Sanjay Tiwari

जिला प्रशासन ने एक जिला एक उत्पाद की तर्ज पर किया मेला आयोजन, उपभोक्ताओं की विशेष मांग पर तीन दिन की जगह छह दिन लगा मेला

करेली, गाडरवारा के इन उत्पादों ने मचाई इंदौर, भोपाल में धूम

करेली, गाडरवारा के इन उत्पादों ने मचाई इंदौर, भोपाल में धूम

नरसिंहपुर। देश भर में मशहूर करेली गुड़ और गाडरवारा की तुअर दाल ने भोपाल और इंदौर हाट बाजार में धूम मचा दी। भोपाल और इंदौर हाट बाजार में लगाए गए करेली गुड़ मेला में किसानों द्वारा रखा गया गुड़ और तुअर दाल हाथों हाथ बिक गई।
लोगों की मांग पर इस मेला को तीन दिन के लिए और बढ़ा दिया गया वहीं इन जैविक उत्पादों की डिमांड देखते हुए अनेक किसानों को अपना माल नरसिंहपुर से मंगाना पड़ा है। अब संक्रांति मेला में 13 जनवरी तक ये उत्पाद उपलब्ध कराए जाएंगे। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग एवं जिला प्रशासन नरसिंहपुर द्वारा एक जिला एक उत्पाद में मुख्य आकर्षण प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के करेली का गुड़ एवं गाडरवारा की तुअर दाल रही।
लोगों द्वारा उनके उत्पाद खरीदकर गुड़ एवं दाल उत्पादक किसानों को जैविक खेती हेतु प्रोत्साहित किया गया। कृषक राकेश दुबे करताज एवं कृष्ण पाल सिंह चिरचिटा द्वारा जैविक गुड़ उत्पादन पद्धति के बारे में अवगत कराया। नरसिंहपुर जिले से 40 किसानों द्वारा 20 स्टाल गुड़, तुअर दाल के लगाए गए थे। जिसमें गुड़ विभिन्न फ्लेवर्स काली मिर्च, इलायची, अदरक, आंवला में उपलब्ध है। विभिन्न आकार के गुड़, ब्राउन शुगर गुड़ पाउडर, राब ,शीरा, विक्रय हेतु विभिन्न पैकिंग में उपलब्ध हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो