scriptचप्पे चप्पे पर तीसरी आंख की नजर पर रेत के डंपर पर बेअसर | third eye faild to capture dumper | Patrika News

चप्पे चप्पे पर तीसरी आंख की नजर पर रेत के डंपर पर बेअसर

locationनरसिंहपुरPublished: Dec 12, 2019 08:08:03 pm

Submitted by:

ajay khare

हर रोज कई डंपर इनकी नजर बचाकर रेत का काला कारोबार करने आसानी से गुजर जाते हैं। शासन और प्रशासन के रेत के अवैध कारोबार को रोकने में पुलिस की तीसरी आंख की कोई भूमिका नजर नहीं आ रही।

cctv.jpg

cctv

नरसिंहपुर.167 कैमरे, हर चौराहे पर तीसरी आंख की नजर, चौबीसों घंटे सातों दिन पल पल शहर की हर गतिविधि पर नजर इसके बावजूद हर रोज कई डंपर इनकी नजर बचाकर रेत का काला कारोबार करने आसानी से गुजर जाते हैं। शासन और प्रशासन के रेत के अवैध कारोबार को रोकने में पुलिस की तीसरी आंख की कोई भूमिका नजर नहीं आ रही। जिससे यह सवाल उठ रहे हैं कि पुलिस रेत के अवैध परिवहन को रोकने के लिए इस आधुनिक निगरानी तंत्र की मदद क्यों नहीं ले रहा या फिर अनदेखी की जा रही है।
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय पर शहर में हर चौराहे पर एक साल पहले सीसीटीवी कैमरे लगाकर शहर की खुफिया निगरानी शुरू की गई थी। चौराहों और प्रमुख स्थलों पर जो कैमरे लगाए गए हैं वे चौबीसों घंटे शहर की निगरानी करने में सक्षम हैं। कई बड़े अपराधों का खुलासा करने में इनसे मदद मिली है पर शहर से होकर गुजरने वाले रेत से भरे डंपरों को पकडऩे में इनका कोई उपयोग नहीं किया गया है। दूसरी ओर शाम ढलते ही शहर से रेत के डंपर गुजरने का सिलसिला शुरू हो जाता है जो सुबह सूरज की किरणेंं बिखरने तक जारी रहता है। इन डंपरों के शहर में आने से जहां हादसों का डर बना रहता है वहीं शासन के निर्देश के खिलाफ रेत की चोरी भी होती है।
————
वर्जन
रेत का अवैध परिवहन करने वाले डंपरों की पहचान कर उन्हें पकडऩे में अभी तक इस सिस्टम की मदद नहीं ली गई है पर रेत के काले कारोबार को रोकने में अब इसकी मदद ली जाएगी।
डॉ.गुरकरण सिंह, एसपी
————-
वर्जन
यदि रात में रेत से भरे डंपर शहर से गुजर रहे हैं तो उन पर कार्रवाई करने में पुलिस विभाग के सीसीटीवी निगरानी सिस्टम की मदद ली जाती है।
दीपक सक्सेना, कलेक्टर
————-
फैक्ट फाइल
-सिस्टम का नाम सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम
-जनवरी २०१९ में शुरू हुई सीसीटीवी से शहर की निगरानी
-शहर में लगाए गए १६७ कैमरे
-३० लोकेशन पर लगाए गए हैं कैमरे
-चौराहों पर लगाए गए हैं ४ फिक्स और एक मूविंग कैमरा
-मूविंग कैमरा ३६० डिग्री पर घूमकर करता है निगरानी
-मूविंग कैमरा की विजन रेंज २ किमी
-इससे जमीन पर पड़े नोट को भी जूम कर देखा जा सकता है
-८ जगहों पर लगाए गए हैं ३४ एएनपीआर कैमरे
-एएनपीआर कैमरे वाहन की नंबर प्लेट पढऩे में सहायक
-पुलिस लाइन में बना है सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम का कंट्रोल रूम
-यहां एक साथ कई एलसीडी स्क्रीन से रखी जाती है शहर की हर गतिविधि पर नजर
-भोपाल से होती है इस कंट्रोल रूम पर नजर
——————
यहां से गुजरते हैं रेत के डंपर
सांकल रोड
स्टेशन रोड
मंडी रोड
खैरी नाका
चिनकी उमरिया रोड
—————
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो