हत्या के प्रयास के आरोपियों को 7-7 साल के सश्रम कारावास की सजा
.प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एमके शर्मा के न्यायालय ने हत्या के प्रयास के दो आरोपियों पवन आत्मज रेवाराम सेन निवासी ग्राम बौछार तथा महेश आत्मज भीकम पटेल निवासी बौछार को सात-सात वर्ष के सश्रम कारावास तथा 2000 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है।
नरसिंहपुर
Published: June 16, 2022 11:37:52 am
नरसिंहपुर.प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एमके शर्मा के न्यायालय ने हत्या के प्रयास के दो आरोपियों पवन आत्मज रेवाराम सेन निवासी ग्राम बौछार तथा महेश आत्मज भीकम पटेल निवासी बौछार को सात-सात वर्ष के सश्रम कारावास तथा 2000 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है।
अभियोजन के अनुसार 25 अक्टूबर 2021 को शाम करीब 6 बजे फरियादी राम लखन साहू मजदूरी के भुगतान के लिए आरोपी पवन सेन, महेश पटेल के साथ मोटरसाइकिल से पैसे लेने करकबेल गया था। वहां से जब वह पैसे लेकर आरोपियों के साथ मोटरसाइकिल से लौट रहा था तो बौछार रेलवे फाटक के पास दोनों आरोपियों ने रास्ते में मोटरसाइकिल रोककर राम लखन को गंदी गंदी गालियां दी और दोनों ने छिपा कर रखे हुए बकों से राम लखन को चोटें पहुंचाईं। जिससे रामलखन को दाहिने गाल पर, बार्इं आंख के ऊपर, पैर में, कंधे पर और बाएं हाथ की इंडेक्स फिंगर में चोटें आईं। घटना की रिपोर्ट थाना ठेमी में दर्ज की गई। गंभीर रूप से घायल रामलखन का जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर एवं मेडीकल कालेज जबलपुर में उपचार किया गया। प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी करते हुए लोक अभियोजक चित्रांश विष्णु श्रीवास्तव ने न्यायालय के समक्ष 11 अभियोजन साक्षियों का परीक्षण कराया और अपने तर्क प्रस्तुत किए। प्रकरण में आई साक्ष्य तथा लोक अभियोजक के तर्कों से सहमत होकर न्यायालय ने उक्त दंडादेश पारित किया।
चोरी के आरोपी को 2 वर्ष का सश्रम कारावास
नरसिंहपुर. न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी नरसिंहपुर के न्यायालय ने चोरी के प्रकरण में आरोपी भागवेन्द्र पिता अन्नीलाल धानक निवासी ग्राम गरधा थाना गाडरवारा को 2 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 2000 रुपए के अर्थदंड सें दंडित किया है। अभियोजन के अनुसार ५ मार्च २०२१ को रात करीब 10.30 बजे फरियादी संदीप दुबे और उसके परिवार के लोग खाना खाकर सो गये थे। अगले दिन प्रात: ८ बजे फरियादी ने देखा तो पुराने घर का पुत्रीशाला वाले रोड तरफ का ताला टूटा था। उसने घर के अंदर जाकर देखा तो घर के अंदर पेटी में रखी सोने की दो अंगूठी, चांदी की दो पायल तथा चार नग बिछिया एवं पेटी में रखे नगदी रुपए नहीं मिले। कोई अज्ञात चोर उसके घर का ताला तोडक़र घर के अंदर रखी पेटी का ताला तोडक़र पेटी में रखी अंगूठी, पायलें,बिछिया एवं नगदी पर्स सहित चोरी कर ले गया था। संदीप दुबे ने थाना जाकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई ।

court
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
