नरसिंहपुर

नर्मदा तट ककराघाट पर जुटे हजारों नर्मदा भक्त

मां नर्मदा प्रतिमा स्थापना, चुनरी अर्पण एवं भंडारे का आयोजन

नरसिंहपुरJan 29, 2019 / 01:10 pm

ajay khare

Narmada

गाडरवारा। नगर के प्रतिष्ठित खजांची परिवार एवं व्यवसायी पवन अग्रवाल द्वारा रविवार को समीपी नर्मदा तट ककराघाट में नर्मदा के समीप चबूतरे का निर्माण एवं नर्मदा प्रतिमा स्थापना, नर्मदा में पांच सौ फिट लंबी चुनरी अर्पण तथा हजारों लोगों का भंडारा प्रसादी नर्मदा पूजन उपरांत कराई गई। इस मौके पर अपने उदबोधन में पं रामविलास दुबे ने नर्मदा का महत्व बताते हुए कहा कि संसार में नर्मदा जितनी पुण्य सलिला नदी और कोई नहीं है। गंगाजी समेत अन्य नदियों में स्नान का जो पुण्यलाभ मिलता है। उससे कई गुना केवल नर्मदा के दर्शन मात्र से मिल जाता है। नर्मदाजी भगवान शंकर के शरीर से पैदा हुई हैं। इससे इन्हे मैकल सुता कहा जाता है। नर्मदा का हर कंकर साक्षात शंकर है। उन्होंने नर्मदा पुराण का उल्लेख करते हुए नर्मदा तटों को तीर्थाे से भी अधिक पुण्यदायी बताया। गौरतलब रहे कि क्षेत्रवासियों में नर्मदा के प्रति अगाध आस्था है। इसी क्रम में नगर के व्यवसायी पवन अग्रवाल बीते दो सालों से प्रतिदिन नर्मदा जा रहे हैं। उन्होंने नर्मदा तट ककराघाट के सौंदर्यकरण का बीड़ा उठाया है। इसी क्रम में उनके द्वारा तट पर महिलाओं के वस्त्र बदलने हेतु लोहे के छह चेंजिंग रूम बनवाए हैं। नर्मदा स्वच्छता की दिशा में उन्होंने सौ डस्टबिन भी रखवाए हैं। समय समय पर स्वयं भी नर्मदा स्वच्छता अभियान करते रहते हैं। एक कचरागाड़ी की व्यवस्था भी उनके द्वारा की गई। यह सब कुछ वह स्वयं के व्यय पर कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने रविवार को उक्त आयोजन रखा ताकि नर्मदा आने वाले श्रद्धालुओं को पूजन हेतु स्थान उपलब्ध हो सके। इस मौके पर भंडारे में हजारों लोग शामिल हुए। जिनमें क्षेत्रीय विधायक सुनीता पटैल, पूर्व विधायक साधना स्थापक, नपाध्यक्ष अनीता जायसवाल, रविशेखर जायसवाल, अधिवक्ता जेपी दुबे, टीआई संजय दुबे सहित अनेक गणमान्य लोग, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि नगरवासी एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे। इस अवसर पर लोगों ने नर्मदा के संरक्षण, स्वच्छता एवं तट के विकास का संकल्प लिया।

संबंधित विषय:

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.