scriptअब तक करते थे रक्तदान में सहायता, अस्पताल कर्मियों से खुद किया रक्तदान | Till now, donating blood donation to hospital personnel, assisting in | Patrika News

अब तक करते थे रक्तदान में सहायता, अस्पताल कर्मियों से खुद किया रक्तदान

locationनरसिंहपुरPublished: Mar 06, 2019 12:14:06 pm

Submitted by:

ajay khare

अब तक रक्तदान शिविरों में स्वास्थ्य कर्मियों को सहयोग करते देखा गया है। लेकिन मंगलवार को अस्पताल कर्मियों सहित अन्य ने खुद रक्तदान कर अनूठी मिसाल प्रस्तुत की है।

Blood donation

Blood donation

समाज में दिया अनूठा उदाहरण
गाडरवारा। अब तक रक्तदान शिविरों में स्वास्थ्य कर्मियों को सहयोग करते देखा गया है। लेकिन मंगलवार को अस्पताल कर्मियों सहित अन्य ने खुद रक्तदान कर अनूठी मिसाल प्रस्तुत की है। शासकीय चिकित्सालय गाडरवारा के ब्लड स्टोरेज केंद्र में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश बोहरे, ब्लड स्टोरेज प्रभारी डॉ बबीता सिंह के मार्गदर्शन में लैब टेक्नीशियन सुमित श्रीवास्तव के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर उन्होंने एवं साथी कर्मियों, मित्रों ने रक्तदान कर एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। इस दौरान सुमित श्रीवास्तव के अलावा लैब टेक्नीशियन पूनम राजपूत, एमपीडब्लू हेमंत राजपूत, कंप्यूटर ऑपरेटर पंकज पटेल, किचन सर्वेंट तरुण अग्रवाल,वार्ड ब्वॉय शकील मंसूरी, आयुष्मान मित्र राहुल कौरव, अजय राजपूत सांई अर्पणम, समाजसेवी अभिषेक किरार एवं सानू खान समाजसेवी ने सिविल अस्पताल में रक्तदान किया। जिससे गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर बीमारी से ग्रस्त ब्लड की आवश्यकता वाले मरीजों को रक्त दिया जा सकेगा। इनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश बोहरे ने साधुवाद के साथ प्रमाण पत्र भी प्रदान किए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो