नरसिंहपुर

नियमों की अनदेखी कर असुरक्षित तरीके से हो रहा लोहे के सरियों का परिवहन

नरसिंहपुर। शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं। इन निर्माण कार्यों के लिये रात दिन निर्माण सामग्री का परिवहन भी जोरों से चल रहा है। सड़कों पर मालवाहक आटो और ट्रेक्टर-ट्रालियां द्वारा असुरक्षित रूप से लोहे के सरियों का परिवहन किया जा रहा है।

नरसिंहपुरJan 04, 2019 / 11:35 am

ajay khare

Vehicle remains in danger of accident

नरसिंहपुर। शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं। इन निर्माण कार्यों के लिये रात दिन निर्माण सामग्री का परिवहन भी जोरों से चल रहा है। सड़कों पर मालवाहक आटो और ट्रेक्टर-ट्रालियां द्वारा असुरक्षित रूप से लोहे के सरियों का परिवहन किया जा रहा है। जिससे इन वाहनों के पीछे चलने वालों वाहन चालकों को परेशानी होती है। ट्रेक्टर की ट्रालियों व मालवाहकों में लोहे के सरिये क्षमता से अधिक भरे रहते हैं एवं इन वाहनों के पीछे लम्बाई तक ये सरिये झूलते व लटकते दुर्घटना को आमंत्रित करते हैं। वाहन चालकों का कहना है, कि छोटे मालवाहकों में लोहे के सरियों का परिवहन करने से इनके पीछे चलने वाले वाहनों को दुर्घटना का खतरा बना रहता है। विशेषकर रात्रि के समय सरिये नजर नहीं आते हैं जिससे दुर्घटना की संभावना अधिक बढ़ जाती है। नागरिकों ने प्रशासन से इन मालवाहकों में नियमों की अनदेखी कर लोहे के सरिये के परिवहन पर सख्त कार्यवाही कर रोक लगाने की मांग की है।

Home / Narsinghpur / नियमों की अनदेखी कर असुरक्षित तरीके से हो रहा लोहे के सरियों का परिवहन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.