scriptनाला बना मुसीबत का सबब वार्डवासी परेशान | Trouble makes trouble for ward dwellers | Patrika News

नाला बना मुसीबत का सबब वार्डवासी परेशान

locationनरसिंहपुरPublished: Jan 21, 2019 12:21:34 pm

Submitted by:

ajay khare

यूनियन बैंक के पास पक्के नाले के अभाव में लोगों को होती है परेशानी

Nala

Nala

गाडरवारा। नगर के लगभग बीचोंबीच राठी तिराहे से पुराना बस स्टैंड मार्ग शहर के व्यस्ततम मार्गो में से एक है। उक्त मार्ग पर रोजाना बड़ी संख्या में राहगीरों व वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। वर्तमान में इस मार्ग पर धीमी गति से महीनों से सीसी सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसके एक ओर सड़क निर्माण के चलते ऊंची सड़क बनाई गई है, और बाजू के नाले नीचे ढलानदार हो गए हैं। उक्त मार्ग पर डॉ कुरचानिया की क्लीनिक के पास से पुराने बस स्टैंड पुलिया तक नगर पालिका द्वारा नाला निर्माण किया जा चुका है। लेकिन इसी मार्ग के दूसरी ओर पक्का नाला निर्माण न होने से लोग परेशानी झेल रहे हैं। यूनियन बैंक के पास से पुराने बस स्टैंड मार्ग पर पुराना खुला नाला अपनी दुर्दशा खुद बताते हुए आंसू बहा रहा है। साथ ही किसी जानलेवा दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। खुले नाले के किनारे रहने वाले रहवासियों ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए बताया कि इस मार्ग पर 2016 में अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई की गई थी। जिसमें लोगों के अतिक्रमण हटाए गए वहीं लोगों के मकानों के सामने दांसे भी तोड़े गए थे। जिसके बाद लोगों ने अपने घरों के सामने खुले नाले पर लकड़ी बिछाकर पटिए लगाकर आने जाने की पुल जैसी अस्थाई व्यवस्था की है। उक्त नाला जीर्ण अवस्था में तब्दील हो चुका है, वहीं गंदगी और बदबू से भी लोगों का रहना दूभर हो गया है। यहां बरसात में और भी ज्यादा हालत बदतर हो जाते हैं। घरों में पानी भर जाता है और वैकल्पिक आवागमन की व्यवस्था लकड़ी के पटियों का सहारा भी नाले में उफान आने से बह जाते हैं। यहां के रहवासियों की मांग है कि यूनियन बैंक से पुराने बस स्टैंड पुलिया तक नाले का निर्माण कराया जाए। नगर पालिका इस दिशा में ध्यान दे, ताकि लोगों को होने वाली परेशानियों से राहत मिल सके। उल्लेखनीय है खुले नाले में पूर्व में कई लोग गिरकर चोटिल हो चुके हैं और बाजू से ऊं ची रोड होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो