scriptलक्ष्य पूरा करने मनमाने ढंग से बनाए प्रधानमंत्री आवास अब उठा रहे परेशानी | Trouble raising the arbitrary prime minister's residence to complete t | Patrika News

लक्ष्य पूरा करने मनमाने ढंग से बनाए प्रधानमंत्री आवास अब उठा रहे परेशानी

locationनरसिंहपुरPublished: Jul 08, 2019 10:06:29 pm

Submitted by:

ajay khare

तीन साल में अभी तक ४२१९१ आवास बनाए

नरसिंहपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि में कर दी १२ हजार की कटौती  सरकार ने मान लिया अब नहीं शौचालय बनाने की जरूरत, नए आवासों में शौचालयों के लिए नहीं मिल रही राशि

odf

नरसिंहपुर. जिले में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने के फेर में फील्ड स्टाफ द्वारा इस बात पर ध्यान नहीं दिया गया कि सुरक्षा की दृष्टि से आवास उचित स्थान पर बनाया गया है या नहीं। इस बात पर भी ध्यान नहीं दिया गया कि कहीं हितग्राहियों द्वारा अतिक्रमण कर दूसरे की जगह, नदी नालों के किनारे या सरकारी जमीन पर आवास तो नहीं बनाए जा रहे। जिसकी परिणिति यह हुई कि कई जगहों पर हितग्राहियों ने खतरनाक जगहों पर आवास बना लिए हैं तो कहीं सरकारी जमीन या आम रास्ते पर अतिक्रमण कर अपने घर बना डाले । जिससे कहीं पानी की वजह से आवास धराशाई हो गए तो कहीं आवास निर्माण का मामला हाईकोर्ट में फंस गया। एक दिन पूर्व गोटेगांव क्षेत्र में नाले के किनारे बनाया गया आवास पानी की वजह से गिर गया। जबकि नरसिंहपुर में जगदंबा कालोनी में नाले पर अतिक्रमण कर बनाये गए कुछ आवासों पर खतरा मंडरा रहा है। यहां विधानसभा चुनाव के पूर्व ताबड़तोड़ तरीके से अधिक से अधिक आवासों को पूरा करने के लिए सभी नियम शिथिल कर जल्दबाजी दिखाई गई। जिसकी वजह से लोगों ने मनमाने तरीके से आवास बना लिए और अब परेशानी उठा रहे हैं। तिंदनी रोड पर आवास बनाए जाने का मामला कोर्ट में पहुंच गया और किश्तें रुक गईं बाद में कलेक्टर ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और फिर आवास की शेष किश्तें स्वीकृत की गईं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राही को स्वयं आवास बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मकान बनाने की गुणवत्ता और उसमें उपयोग किया जाने वाला मटेरियल हितग्राही पर निर्भर करता है। प्रशासन आवास निर्माण की प्रगति के हिसाब से किश्तों में राशि प्रदान करता है।
तीन साल में अभी तक ४२१९१ आवास बनाए
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में वर्ष 2017- 18 में 25178 और 2018 -19 में 19221 आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया था । कुल लक्ष्य 44399 मकान बनाने का था जिसमें 44402 स्वीकृत किए गए। वर्ष 2016 -17 और 17- 18 में 23959 आवास बनाए गए जो लक्ष्य का 95.6 प्रतिशत थे 2018- 19 में 18232 आवास तैयार किया गया जो लक्ष्य का 94.85 प्रतिशत थे। तीन साल में अभी तक ४२१९१ आवास बनाए जा चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो