scriptसवा दो करोड़ की मूर्तियां बरामद, वारदात में शामिल थेे 7 चोर | Twenty two crores worth of sculptures were recovered, including the s | Patrika News

सवा दो करोड़ की मूर्तियां बरामद, वारदात में शामिल थेे 7 चोर

locationनरसिंहपुरPublished: Jan 14, 2019 10:07:02 pm

Submitted by:

ajay khare

नरसिंहपुर। 12 एवं 13 जनवरी की दरम्यानी रात गोटेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कंजई के प्रचीन राम जानकी मंदिर की पीछे की दीवार तोड़कर चोरी की घटना में शामिल चोरों को गिरफ्तार किया है। लगभग 300 वर्ष पुरानी अष्टधातु की 5 मूर्तियां मंदिर से चोरी की गई थी। जिनकी कीमत 2 करोड़ 15 लाख रूपये बताई गई है।

Five statues stolen from the ancient Ramjanaki temple of Kanjai

Five statues stolen from the ancient Ramjanaki temple of Kanjai

नरसिंहपुर। 12 एवं 13 जनवरी की दरम्यानी रात गोटेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कंजई के प्रचीन राम जानकी मंदिर की पीछे की दीवार तोड़कर चोरी की घटना में शामिल चोरों को गिरफ्तार किया है। मंदिर में रखी राम-जानकी, लक्ष्मण एवं लड्डू गोपाल की मूर्तियां चोरों के पास से बरामद की गई हैं।
उल्लेखनीय है कि लगभग 300 वर्ष पुरानी अष्टधातु की 5 मूर्तियां मंदिर से चोरी की गई थी। जिनकी कीमत 2 करोड़ 15 लाख रूपये बताई गई है। पुलिस ने मंदिर के पुजारी व ग्रामीणों की शिकायत पर थाना गोटेगांव में भादंवि की धारा धारा 457, 380 के तहत अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया था।
घटना की जानकारी मिलने पर कलेक्टर दीपक सक्सैना, पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण एवं पुजारी व ग्रामीणों से चर्चा की। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुजारी के बेटे सत्यम दुबे द्वारा ग्राम कंजई के एक संदेही युवक के बारे में जानकारी दी। घटना के पहले 1 जनवरी को भगवान का आशीर्वाद लेने के बहाने ग्राम कंजई के लवकुश गौड एवं उसके अन्य साथियों ने सेल्फी लेते हुए भगवान की फोटो उतारी थी। इसी सुराग के आधार पर जब पतासाजी की गई तो युवक घर से गायब था। उसकी तलाश की गई तो उक्त युवक कंधारपनी में अपने रिश्तेदार के यहाँ मिला। पूछताछ के दौरान उसने अपने साथियों के बारे में बताया। इसी आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अलग-अलग टीमें रवाना कर युवक की निशानदेही पर अन्य आरोपी धर्मेन्द्र पिता कलू सिंह गौड उम्र 19 वर्ष निवासी कछार, तेदूखेडा, जतिन पिता प्रीतमसिंह माफीदार आजाद वार्ड, गोटेगांव, सौरभ पिता सचिन्द्रनाथ विश्वास उम्र 19 वर्ष चमारी जिला सिवनी, कमलेश पिता जगजीवन राम चमार उम्र 18 साल रामपुर थाना तरईया जिला छपरा, कुमेश पिता गुड्डा सिंह गौड़ उम्र 18 साल कछार थाना तेदूखेडा, लवकुश पिता कन्छेदीलाल उम्र 19 साल कंजई एवं सौरभ पिता जगदीश प्रसाद मुडिया उम्र 18 साल शिक्षक कालोनी गोटेगाँव को गिरफ्तार कर चोरी गई मूर्तियां बरामद की गई।
आरोपियों की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी में शामिल टीम के सदस्य एसडीओपी पीएस बालरे, थाना प्रभारी गोटेगांव परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत, उपनिरीक्षक आर सी पटैल, रोहित पटैल, सहायक उनि संजय सूर्यवंशी, प्रधान आरक्षक राजेश शर्मा, आरक्षक संजय मिश्रा, लक्ष्मी, भास्कर पटैल व मृदुल को पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद ईनाम देने की घोषणा की गयी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो