scriptयूजीसी टीम ने लिया कालेज में खेल व्यवस्थाओं का जायजा | UGC team took stock of sports arrangements in college | Patrika News

यूजीसी टीम ने लिया कालेज में खेल व्यवस्थाओं का जायजा

locationनरसिंहपुरPublished: Sep 16, 2019 08:29:54 pm

Submitted by:

Amit Sharma

यूजीसी टीम ने लिया कालेज में खेल व्यवस्थाओं का जायजा

 UGC team took stock of sports arrangements in college

UGC team took stock of sports arrangements in college

यूजीसी टीम ने लिया कालेज में खेल व्यवस्थाओं का जायजा

नरङ्क्षसहपुर/करेली- महात्मा गांधी महाविद्यालय में मंगलवार को यूजीसी के दल ने महाविद्यालय में उपलब्ध खेल व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। दल ने महाविद्यालय की खेल व्यवस्थाओं में इंडोर-आउट डोर गेम के लिये उपलब्ध उपकरणों, विशेष तौर पर छात्रों के लिये जिम, बैडमिन्टन, टेविल-टेनिस, व्हालीवाल आदि के लिये संतोष व्यक्त करते हुये सराहना की। निरीक्षण दल में संयोजक के तौर पर देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय इंदौर के शारीरिक शिक्षण विभाग के प्रमुख प्रो दीपक मेहता के साथ रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के शारीरिक शिक्षण विभाग के प्रमुख डा आरके यादव, प्रो जेएम केलर, पीडब्लूडी इंजीनियर आरपी चौधरी शामिल रहे। यूजीसी की टीम ने खेल मैदान से लेकर जिमखाना, बैडमिन्टन कोर्ट, टेबिल टेनिस हॉल आदि का निरीक्षण किया। इस मौके पर दल ने यहां के संसाधनों पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर दल की अगवानी प्राचार्य डा आरके आचार्य,उपप्राचार्य डा यूएस परमार, खेल प्रभारी डा पीके खरे, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. ए.के. बाजपेयी, क्रीड़ाधिकारी प्रशान्त विश्वकर्मा आदि ने की। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ एके अग्रवाल, डा पीएन वर्मा, प्रो एसके ब्यौहार, सहायक प्राध्यापक टीएस राजपूत सृजनेश सिलाकारी आदि उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो