नरसिंहपुरPublished: Feb 09, 2023 09:17:38 pm
Shailendra Sharma
प्यार के त्यौहार में एक दूजे के हुए तोता-मैना, हर तरफ हो रही अनोखी शादी की चर्चाएं...
नरसिंहपुर. वेलेंटाइन वीक यानि प्यार का हफ्ता..तो चलिए प्यार के इस हफ्ते में आपको एक ऐसी अनोखी प्रेम कहानी के बारे में बताते हैं जिसकी चर्चा जोरों पर है। ये अनोखी प्रेम कहानी है नरसिंहपुर के एक मैना और एक तोता की..पड़ोसियों के घर पले बढ़े इन तोता मैना की लव स्टोरी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। मैना जब भी तोते को देखती तो चहकने लगती, शर्माती और तोता जब मैना को देखता तो उसके हाव ही बदल जाते। अगर दो चार दिन भी एक दूसरे के दीदार न होते तो दोनों का व्यवहार बदल जाता। दोनों ही परिवारवालों ने दोनों के प्यार को पहचान लिया और वेलेंटाइन वीक में इनकी बड़ी ही धूमधाम से शादी कराई।