scriptवैक्सीनेशन: जहां लिखा था दो गज की दूरी जरूरी वहीं बैठे थे ठसाठस | Vaccination: Where it was written that a distance of two yards was nec | Patrika News

वैक्सीनेशन: जहां लिखा था दो गज की दूरी जरूरी वहीं बैठे थे ठसाठस

locationनरसिंहपुरPublished: Jun 21, 2021 10:04:25 pm

Submitted by:

ajay khare

नरसिंहपुर में वैक्सीनेशन महा अभियान के दौरान सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां

 vaccination

vaccination

नरसिंहपुर.कोरोना वैक्सीनेशन के महाअभियान के पहले दिन जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में भारी उत्साह देखा। वैक्सीन लगवाने में युवा, बुजुर्ग, ग्रामीणजन और महिलायें भी पीछे नहीं रहीं। जिले में 116 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये थे। टीकाकरण केन्द्रों में वैक्सीन लगवाने के लिए लंबी कतारे लगी हुई थी। महिलायें भी वैक्सीन लगवाने के लिए अपनी बारी आने की प्रतीक्षा कर रही थी। वैक्सीनेशन के लिए लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। जिले के कई टीकाकरण केन्द्रों में मात्र दो घंटे में ही टारगेट को पूरा हो गया। राजमार्ग में आरडीपीएस स्कूल में बनाये गये टीकाकरण केन्द्र में महिलायें प्रतीक्षारत दिखी। एमएलबी स्कूल नरसिंहपुर में भी महिलाओं की लंबी- लंबी कतारें लगी हुई थी। पीजी कॉलेज नरसिंहपुर में भी यही नजारा देखने को मिला। उत्कृष्ट विद्यालय करेली में महिलाओं की कतार लगी हुई थी। एमआईएमटी कॉलेज नरसिंहपुर में बनाये गये टीकाकरण केन्द्र में युवाओं की कतारें देखी गई। लोगों को इस बात का पूरा भरोसा था कि वे वैक्सीन लगवायेंगे, तो उन्हें कोरोना से पूरी तरह सुरक्षा मिलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो