script17 हजार 443 लोगों को लगाये टीके, गुरुवार के लक्ष्य का शत प्रतिशत किया वैक्सीनेशन | Vaccines to 17 thousand 443 people, 100 vaccination of Thursday's targ | Patrika News

17 हजार 443 लोगों को लगाये टीके, गुरुवार के लक्ष्य का शत प्रतिशत किया वैक्सीनेशन

locationनरसिंहपुरPublished: Jul 22, 2021 09:11:48 pm

Submitted by:

ajay khare

कोविड19 वैक्सीनेशन महा अभियान के दौरान जिले में गुरुवार को 69 टीकाकरण केन्द्रों पर 17 हजार 443 नागरिकों को कोविड 19 का टीका लगाया गया । शासन द्वारा 22 जुलाई को जिले को 17 हजार 400 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया था और यहां 100.24 प्रतिशत वैक्सीनेशन किया गया।

01_1.jpg

vaccination

नरसिंहपुर. कोविड19 वैक्सीनेशन महा अभियान के दौरान जिले में गुरुवार को 69 टीकाकरण केन्द्रों पर 17 हजार 443 नागरिकों को कोविड 19 का टीका लगाया गया । शासन द्वारा 22 जुलाई को जिले को 17 हजार 400 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया था और यहां 100.24 प्रतिशत वैक्सीनेशन किया गया। गौरतब है कि जिले में अब तक वैक्सीन की 3 लाख 25 हजार 120 डोज लग चुकी हैं। इनमें से 2 लाख 69 हजार 327 लोगों को वैक्सीन की एक डोज और 55 हजार 793 को दो डोज लग चुकी हैं। जिले में दोपहर एक बजे तक 5 हजार 36, दोपहर 2 बजे तक 7 हजार 473 लोगों को,अपरान्ह 3 बजे तक 10 हजार 177 लोगों को, अपरान्ह 4 बजे तक 12 हजार 26 लोगों को, शाम 5 बजे तक 14 हजार 852 लोगों को, शाम 6 बजे तक 16 हजार 927 लोगों को और शाम 7 बजे तक 17 हजार 443 लोगों को वैक्सीन लग चुकी थी, जो लक्ष्य का 100.24 प्रतिशत था।
गांवों से अपने परिजनों के साथ नरसिंहपुर आकर लगवाई वैक्सीन
लोगों ने गांव से नरसिंहपुर आकर यहां बनाये गये टीकाकरण केन्द्रों में वैक्सीन लगवाई। लोग कोरोना से सुरक्षा के लिए वैक्सीन लगवाने के प्रति आश्वस्त हैं। वे न केवल स्वयं वैक्सीन लगवा रहे हैं, बल्कि परिजनों को साथ में लाकर पूरे विश्वास के साथ वैक्सीन लगवा रहे हैं। साथ ही अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। ग्राम भरवारा की किरण मेहरा ने अपनी पुत्री पूजा मेहरा और पुत्र प्रदीप मेहरा के साथ नरसिंहपुर आकर वैक्सीन लगवाई। इसी तरह ग्राम बौछार से आये गोविंद मेहरा ने अपनी पत्नी डालमति मेहरा के साथ नरसिंहपुर आकर वैक्सीन लगवाई। बौछार की ही लीला बाई यादव ने अपनी भाभी रानू यादव के साथ वैक्सीन लगवाई। इसी प्रकार ग्राम मैनावारी, पिपरिया की छोटी बाई ने अपनी बेटी रामवती बाई के साथ और रामवती बाई ने अपनी भाभी द्रोपती बाई एवं जानकी बाई ने अपनी बेटी द्रोपती बाई के साथ वैक्सीन लगवाई।
—————-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो