script

16 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक-बालिका वर्ग में हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

locationनरसिंहपुरPublished: Sep 04, 2018 10:13:21 pm

Submitted by:

ajay khare

नरसिंहपुर। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता का आयोजन नरसिंहपुर में 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक/बालिका वर्ग में कबड्डी, व्हालीबॉल, फुटबाल, एथलेटिक्स, कराते एवं कुश्ती में किया गया। व्हालीबॉल, कबड्डी एवं एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएॅ स्टेडियम मैदान पर तथा फुटबाल की प्रतियोगिता पुलिस लाइन मैदान पर आयोजित की गई।

Development Block Level Chief Minister Cup Sports Competition

Development Block Level Chief Minister Cup Sports Competition

नरसिंहपुर। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता का आयोजन नरसिंहपुर में 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक/बालिका वर्ग में कबड्डी, व्हालीबॉल, फुटबाल, एथलेटिक्स, कराते एवं कुश्ती में किया गया। व्हालीबॉल, कबड्डी एवं एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएॅ स्टेडियम मैदान पर तथा फुटबाल की प्रतियोगिता पुलिस लाइन मैदान पर आयोजित की गई। कुश्ती की प्रतियोगिता नवीन व्यायाम शाला स्टेशन गंज तथा कराते की प्रतियोगिता रियल डे्रगन कराते क्लब धनारे कालोनी में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जीडी गढेबाल प्राचार्य, शा0 उत्कृट विद्यालय नरसिंहपुर, सुभाष नेमा सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक एवं योगश शर्मा द्वारा किया गया।
एक दिवसीय प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुराधा पटैल जनपद अध्यक्ष नरसिंहपुर एवं मुख्य अतिथि नीरज महाराज सांसद प्रतिनिधि के द्वारा विजेता खिलाडिय़ो को पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण किया गया। बालक वर्ग मेें फुटबाल में विजेता जिला प्रशिक्षण केन्द्र नरसिंहपुर एवं उपविजेता सिटी इलेवन की टीम रही है। व्हालीबॉल में विजेता चॉवरा विद्यापीठ एवं उपविजेता सियाल इंटरनेशनल स्कूल की टीम रही है। कबड्डी बालक में विजेता चॉवरा विद्यापीठ नरसिंहपुर एवं उपविजेता झामर की टीम रही।
बालिका वर्ग मेें फुटबाल में विजेता जिला प्रशिक्षण केन्द्र नरसिंहपुर एवं उपविजेता सेंट मैरी कांवेट स्कूल नरसिंहपुर की टीम रही है। व्हालीबॉल में विजेता केन्द्रीय विद्यालय नरसिंहपुर एवं उपविजेता सेंट मैरी कांवेट स्कूल नरसिंहपुर की टीम रही है। कबड्डी बालिका वर्ग में एमएलबी स्कूल की टीम विजेता रही। व्यक्तिगत विद्या में एथलेटिक्स, कराते, कुष्ती में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को मेडल एंव प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के आयोजन में कंचन रजक, अंजिता वर्मा, स्वर्ण सिंह राव, पंकज नेमा, शाकिर हुसैन , ब्रजेश घारू, शिवकुमार कहार, राजकुमार पटवा, उमाकांत राजपूत, जितेन्द्र दुबे का सहयोग रहा। प्रतियोगिता की जानकारी प्रतियोगिता प्रभारी विकास कुमार शर्मा ग्रामीण युवा समन्वयक नरसिंहपुर के द्वारा दी गई।
जितेन्द्र दुबे का सहयोग रहा। प्रतियोगिता की जानकारी प्रतियोगिता प्रभारी विकास कुमार शर्मा ग्रामीण युवा समन्वयक नरसिंहपुर के द्वारा दी गई।

ट्रेंडिंग वीडियो