script सब्जी बाजार का अघोषित वाहन स्टैंड बन जाता सरकारी अस्पताल | Vegetable market unveiled vehicle stand becomes government hospital | Patrika News

 सब्जी बाजार का अघोषित वाहन स्टैंड बन जाता सरकारी अस्पताल

locationनरसिंहपुरPublished: Jul 17, 2017 07:19:00 pm

Submitted by:

amaresh singh

करेली। शासकीय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर,हर सोमवार को अघोषित वाहन स्टैंड के रूप, में तब्दील हो जाता है। 

kareli

undeclared vehicle stand

 सब्जी बाजार का अघोषित वाहन स्टैंड बन जाता सरकारी अस्पताल
करेली। शासकीय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर हर सोमवार को अघोषित वाहन स्टैंड के रूप में तब्दील हो जाता है। जिसके कारण यहाँ मरीजों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस वाहन को निकलने के लिए तक रास्ता नहीं मिलता जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ता है जिनकी जान पर तक बन आती है। गौरतलब है कि नगर के सरकारी अस्पताल के बाजू से ही प्रत्येक सप्ताह सोमवार के दिन हाट बाजार लगता है। जिसमें करेली सहित आसपास के अनेक गाँव से बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं व्यापारी सब्जी एवं रोजमर्रा की उपयोगी वस्तुओं की खरीद बिक्री हेतु पहुंचते हैं, लेकिन यहाँ वाहन खड़ा करने की समुचित व्यवस्था न होने के कारण लोग अपने वाहन सरकारी अस्पताल परिसर के सामने एवं अंदर के दोनों मैदानों में खड़े कर देते हैं। जिसके कारण सोमवार के दिन सरकारी अस्पताल परिसर अघोषित वाहन स्टैंड में तब्दील हो जाता है। अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों का कहना है कि गेट से लेकर पूरे ग्राउंड में वाहनों का जमावड़ा लगा रहने के कारण अस्पताल आने जाने में परेशानी होती है। इस सम्बंध में नागरिकों ने अस्पताल प्रशासन एवं नगरपालिका से यहां वाहनों को खड़ा करने हेतु समुचित व्यवस्था बनाये जाने की मांग की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो