script

कोरोना संक्रमण से गांव अभी भी महफूज,नगरीय क्षेत्रों में ज्यादा प्रकोप

locationनरसिंहपुरPublished: Oct 07, 2020 09:35:47 pm

Submitted by:

ajay khare

कोरोना संक्रमण की दृष्टि से सितंबर माह शहरी क्षेत्र के लिए चिंताजनक रहा। गांवों की बजाय शहरी क्षेत्र में ज्यादा मरीज मिले।

corona

corona test

पत्रिका इंडेप्थ स्टोरी. नरसिंहपुर. कोरोना संक्रमण की दृष्टि से सितंबर माह शहरी क्षेत्र के लिए चिंताजनक रहा। गांवों की बजाय शहरी क्षेत्र में ज्यादा मरीज मिले। पूरे माह में मिले मरीजों की संख्या पर नजर डाली जाए तो सबसे ज्यादा मरीज नरसिंहपुर शहर, गोटेगांव और गाडरवारा में पाए गए। इसके अलावा साईंखेड़ा, चीचली जैसे नगरों में भी कुछ मरीज मिले।
इस दृष्टि से अभी भी गांव के लोग इस संक्रमण से काफी हद तक बचे हुए हैं।
१ सितंबर- ३०३ लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें १८ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें से सबसे ज्यादा ७ मरीज गोटेगांव के जबकि ५ मरीज गाडरवारा के और २ मरीज चीचली और राजमार्ग निवासी थे।
२ सितंबर- ५६ लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें से ११ कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें से १० मरीज नरसिंहपुर निवासी थे।
३ सितंबर- १५८ लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें से १९ कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सबसे ज्यादा १३ नरसिंहपुर शहर के निवासी कोरोना संक्रमित पाए गए।
४ सितंबर- ३०१ लोगों की जांच में २८ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए उनमें से 1 व्यक्ति राजीव वार्ड नरसिंहपुर,1 व्यक्ति जीआरपी पुलिस स्टेशन नरसिंहपुर,1 व्यक्ति कामथ वार्ड गाडरवारा,1 व्यक्ति पटैल वार्ड गाडरवारा,1 व्यक्ति शहीद भगत सिंह वार्ड गाडरवारा,1 व्यक्ति शिवालय चौक गाडरवारा,1 व्यक्ति चावड़ी वार्ड गाडरवारा,2 व्यक्ति गुरूनानक वार्ड गोटेगांव,3 व्यक्ति गौरादेवी वार्ड गोटेगांव,1 व्यक्ति नेहरू वार्ड गोटेगांव,9 व्यक्ति पटैल वार्ड गोटेगांव,2 एक व्यक्ति रामवार्ड करेली,2 व्यक्ति पुलिस स्टेशन चीचली,2 व्यक्ति राजमार्ग निवासी थे।
—-
५- सितंबर- ३०५ लोगों की कोरोना जांच में ३१ नए मरीज सामने आए। उनमें से सबसे ज्यादा १८ गाडरवारा में ६ नरसिंहपुर में मिले।

६- सितंबर- २७४ लोगों की जांच रिपोर्ट मिली जिसमें ४१ लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। गाडरवारा में ६ व अन्य गोटेगांव व नरसिंहपुर में मिले।

७- सितंबर- कुल ७४ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें से सबसे २२ ज्यादा मरीज नरसिंहपुर शहर में मिले। थे। प्रशासन को आखिरी रिपोर्ट रात सोमवार की रात ११.५० पर मिली जिसे मंगलवार सुबह जारी किया था। आखिरी रिपोर्ट में ३१ लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी जबकि इससे पहले तीन अलग अलग रिपोर्ट में क्रमश: ४, १४ और २४ मरीज मिले थे। देर रात तीसरी रिपोर्ट में जो ३१ लोग पॉजिटिव मिले उनमें से २२ नरसिंहपुर के थे।
९-सितंबर कोरोना के डेंजर जोन में पहुंचा नरसिंहपुर एक दिन में मिले १२४ मरीज – पहली बार १०० से ज्यादा १२४ मरीज एक दिन में मिले । पहली रिपोर्ट ६६ लोगों की प्राप्त हुई जिसमें २६ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। दूसरी रिपोर्ट १४० लोगों की प्राप्त हुई जिसमें ६१ लोग कोरोना संक्रमित मिले। तीसरी रिपोर्ट ९१ लोगों की प्राप्त हुई जिसमें ३१ लोग कोरोना संक्रमित मिले जबकि ट्रूनाट मशीन से ६ लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिन जगहों पर सबसे ज्यादा मरीज एक साथ पाए गए उनमें ३७ नरसिंहपुर में, 29 व्यक्ति गौरादेवी वार्ड गोटेगांव ,13 व्यक्ति गुरुनानक वार्ड गोटेगांव ,19 व्यक्ति हनुमान वार्ड गाडरवारा में मिले ।

जहां मौत हुई वहां २९, जहां तेहरवीं भोज हुआ वहां मिले १३ मरीज
गोटेगांव में पहली बार एक साथ ४२ लोग गोटेगांव में कोरोना संक्रमित सामने आए। नगरपालिका के गौरादेवी वार्ड जहां पर एक संक्रमित की मौत हो गई थी यहां पर ३८ लोगों के सेंपल लिए गए थे जिसमें से २९ पॉजिटिव निकले वहीं गुरूनानक वार्ड जहां पर कोरोना संक्रमित व्यक्ति के घर में तेरहवीं भोज हुआ था यहां पर ५२ लोगोंं के सेंपल लिए गए थे जिसमें १३ संक्रमित निकले।
१० सितंबर- माह में सर्वाधिक १८७ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें से ३० मरीज नरसिंहपुर में , शेष गोटेगांव, गाडरवारा व अन्य जगहों पर मिले।


११ सितंबर- ११५ में से ६९ नरसिंहपुर में मिले, शंकराचार्य के आश्रम के १५ ब्रह्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले



१२ दिन में इस तरह बढ़े मरीज- एक सितंबर को १९ दो सितंबर को ७५, तीन सिंतबर को १९, चार सितंबर को २८, पांच सितंबर को ३१, छह सितंबर को ४१, सात सितंबर को ७३, आठ सितंबर को ५४, नौ सितंबर को १२४, दस सितंबर को ११०, ११ सितंबर को १६८ और १२ सितंबर को ५२ लोग कोरोना से संक्रमित हुए। इस तरह एक सितंबर से अभी तक ७७५ मरीज मिले।

१३ सितंबर – १२० व्यक्तियों की जांच में मिले ४० कोरोना संक्रमित मिले इनमें से १५ नरसिंहपुर और १३ गाडरवारा में पाए गए
१५ सितंबर- गोटेगांव में बढ़ा कोरोना का संक्रमण ३८ में से यहां २८ मरीज मिले ।
१६ सितंबर- १४२ की जांच में ३१ नए कोरोना संक्रमित, उनमें से ११ गाडरवारा और ९ नरसिंहपुर के थे।
१७ सितंबर- ५६ नए कोरोना मरीजों में नरसिंहपुर के ३८ गाडरवारा के१६
१८ सितंबर-२४ घंटे में कोरोना से २ मौतें हुईं व ५८ नए मरीज सामने आए २४ घंटे में दो लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया। इनमें से एक भोपाल में इलाज करा रहे थे जबकि दूसरे का नरसिंहपुर में होम आइसोलेशन में उपचार किया जा रहा था। नरसिंहपुर में ३६ और गाडरवारा में २१ नए कोरोना मरीज मिले।
१९ सितंबर-कोरोना के ४१ नए मरीज मिले- गाडरवारा में ८, गोटेगांव में १५, करेली में ९ मरीज मिले
२१ सितंबर-२४ नए कारोना पॉजिटिव मरीज मिले इनमें से १७ नरसिंहपुर में मिले

२३ सितंबर- २३ नए कोरोना मरीज मिले, नरसिंहपुर में ३, गोटेगांव में ११ मरीज मिले

२४ सितंबर- १६ नए कोराना मरीज मिले, एक शिक्षिका की मौत हुई। १६ नए कोरोना संक्रमित मरीजों में से ९ गोटेगांव क्षेत्र के थे। अन्य ७ मरीजों में 1 व्यक्ति राजमार्ग निवासी,1 व्यक्ति पडरिया निवासी,1 व्यक्ति गांगई निवासी,1 व्यक्ति राम प्रसाद बिस्मिल वार्ड चीचली निवासी,1 व्यक्ति जवाहर वार्ड गाडरवारा निवासी ,1 व्यक्ति जगदीश वार्ड गाडरवारा निवासी 1 व्यक्ति गांधी वार्ड गाडरवारा निवासी था।

२५ सितंबर-४७ नए कोरोना मरीज मिले इनमें से २३ गाडरवारा में मिले जबकि अन्य गोटेगांव, चीचली , करेली व अन्य जगहों पर मिले
२६ सितंबर- २६ नए मरीज मिले इनमें से ५ गोटेगांव,साईंखेड़ा में व अन्य जगहों पर पाए गए।

२७ सितंबर- ७ नए कोरोना मरीज मिले ये सभी नगरीय क्षेत्र में पाए गए।

३० सितंबर- गोटेगांव में मिले ११ नए कोरोना मरीज पहली। रिपोर्ट १८६ लोगों की मिली जिसमें सभी निगेटिव पाए गए। जबकि रैपिड एंटीजन टेस्ट मे गोटेगांव में ११ नए कोरोना मरीज मिले हैं। यहां ११ सेम्पल लिए गए थे जिनमें से ६६ की रिपोर्ट निगेटिव आई । कोरोना संक्रमित लोगों में से 1 शास्त्री वार्ड गोटेगांव,1 गुरुनानक वार्ड गोटेगांव1 भगत सिंह वार्ड गोटेगांव,1 मुरलीधर वार्ड गोटेगांव,1 कामथ वार्ड गोटेगांव,1 ठाकुर बाबा वार्ड गोटेगांव2 थाना गोटेगांव,2 नेहरू वार्ड गोटेगांव,1 पीएचसी श्रीनगर निवासी थे।
—————

ट्रेंडिंग वीडियो