scriptनगर के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगी मतदाता चौपालें | Voters at different Anganwadi centers of the city, Choupal | Patrika News

नगर के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगी मतदाता चौपालें

locationनरसिंहपुरPublished: Nov 13, 2018 05:32:52 pm

Submitted by:

ajay khare

मंगलवार को नगर के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में मंगलदिवस के तहत बच्चों के अन्नप्राशन किए गए। साथ ही वार्ड की महिला मतदाताओं को बुलाकर मतदाता चौपालों का आयोजन किया गया।

matdata jagrukta

matdata jagrukta

गाडरवारा। इन दिनों विधानसभा चुनाव के चलते मतदाताओं को जागरुक करने तरह तरह के कार्यक्रमों के आयोजन कर जन जागरुकता फैलाई जा रही है। आयोग के निर्देशानुसार अधिक से अधिक वोटिंग कराने को लेकर मतदाता जागरुकता अभियान निरंतर जारी है। जिसमें कहीं रैली, मेंहदी, रांगोली, नुक्कड़ नाटक, मतदाता जागरुकता गीत जैसे आयोजनों से लोगों को मतदान दिवस में आवश्यक रूप से वोटिंग करने एवं अपना मत सही प्रत्याशी को बिना किसी भय या लोभ लालच के सोच समझकर मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी श्रंखला में मंगलवार को नगर के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में मंगलदिवस के तहत बच्चों के अन्नप्राशन किए गए। साथ ही वार्ड की महिला मतदाताओं को बुलाकर मतदाता चौपालों का आयोजन किया गया। जिसमें 28 नवंबर को अनिवार्य रूप से मतदान का संकल्प लेते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने महिलाओं को उनके वोट का मूल्य समझाया। इस दौरान आयोग की ओर मतदान केंद्रों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं, सुविधाओं के बारे में भी बताया गया।
कौडिय़ा में निकाली मतदाता जागरूकता रैली
जिले के विधानसभा क्षेत्र तेंदूखेड़ा अंतर्गत कौडिय़ा में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। इसमें मतदाता जागरूकता अभियान की कड़ी में मतदाताओं को अपने बहुमूल्य मत का उपयोग कर, स्वस्थ लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने प्रेरित किया। बालक शाला के छात्र व कन्या शाला से छात्राओं ने सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो के नारे लगाते हुए ग्राम के मार्गों से रैली निकाली। इसमें बूथ क्रमांक 130, 131, 132, 133, 134 की बीएलओ मनोरमा अग्रवाल, सरोज रजक, देवका जाटव, गोपाल साहू, रमाकांत दुबे, शिक्षिका शीलकांता समाधिया, रंजना धानक, पंचायत सचिव उत्तम कौरव व जागरूक नागरिक उपस्थिति रहे। बालक शाला के छात्र व कन्या शाला से छात्राओं ने सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो के नारे लगाते हुए ग्राम के मार्गों से रैली निकाली।इसमें बूथ क्रमांक 130, 131, 132, 133, 134 की बीएलओ मनोरमा अग्रवाल, सरोज रजक, देवका जाटव, गोपाल साहू, रमाकांत दुबे, शिक्षिका शीलकांता समाधिया, रंजना धानक, पंचायत सचिव उत्तम कौरव व जागरूक नागरिक उपस्थिति रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो