सडक़ न बनने पर नेगुवां में किया मतदान का बहिष्कार
प्रशासन की मान मनौव्वल के बावजूद मतदाता नहीं माने और वोट नहीं डाले गांव से लेकर जिला तक की सरकार चुनने जिले में चल रहा मतदान
नरसिंहपुर
Updated: June 25, 2022 10:53:36 am
नरसिंहपुर. जिले में पंचायत आम चुनाव के लिए आज प्रात: 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है , अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा। गोटेगांव के बूथ क्रमांक ६५ में नेगुवां गांव के लोगों ने सडक़ की मांग पूरी न होने की वजह से मतदान का बहिष्कार किया है। प्रशासन की मान मनौव्वल के बावजूद मतदाता नहीं माने और वोट नहीं डाले। फिलहाल जिले में चुनाव शांतिपूर्ण चल रहे हैं।
6 लाख 62 हजार 469 मतदाता चुन रहे गांव से लेकर जिला तक की सरकार
मतदान में 6 लाख 62 हजार 469 मतदाता भाग लेंगे, जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 3 लाख 17 हजार 773, पुरुष मतदाताओं की संख्या 3 लाख 44 हजार 681 व अन्य मतदाताओं की संख्या 15 है। जनपद पंचायत नरसिंहपुर में 61 हजार 283 पुरुष, 58 हजार 152 महिला व 3 अन्य मतदाताओं समेत मतदाताओं की कुल संख्या एक लाख 19 हजार 438 है। जनपद पंचायत करेली में 51 हजार 785 पुरुष, 48 हजार 11 महिला व 3 अन्य मतदाताओं समेत मतदाताओं की कुल संख्या 99 हजार 799 है। जनपद पंचायत चांवरपाठा में 65 हजार 941 पुरुष, 61 हजार 213 महिला व 4 अन्य मतदाताओं समेत मतदाताओं की कुल संख्या एक लाख 27 हजार 158 है। जनपद पंचायत बाबई चीचली में 52 हजार 117 पुरुष, 47 हजार 348 महिला व 2 अन्य मतदाताओं समेत मतदाताओं की कुल संख्या 99 हजार 467 है। जनपद पंचायत सांईखेड़ा में 46 हजार 131 पुरुष, 40 हजार 473 महिला व एक अन्य मतदाता समेत मतदाताओं की कुल संख्या 86 हजार 605 है। जनपद पंचायत गोटेगांव में 67 हजार 424 पुरुष, 62 हजार 576 महिला व दो अन्य मतदाताओं समेत मतदाताओं की कुल संख्या एक लाख 30 हजार 2 है।
जिले में 1205 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं
पंचायत चुनाव के तहत नरसिंहपुर जिले के 6 विकासखंडों में 1205 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें विकासखंड नरसिंहपुर के अंतर्गत 222, करेली में 186, चांवरपाठा में 219, बाबई चीचली में 176, सांईखेड़ा में 157 और गोटेगांव में 245 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
जिपं के 15, जपं के 115, सरपंच के 402 व पंच के 1374 पद के लिए हो रहा चुनाव
आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के 15, जनपद सदस्य के 115, सरपंच के 402 व पंच के 1374 पद के लिए चुनाव हो रहा है। पंचायत चुनाव में 3 हजार 655 पंच, 48 सरपंच और 16 जनपद पंचायत सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं। जिले के विकासखंड नरसिंहपुर में 79 पंचायतों के लिए, गोटेगांव में 74 पंचायतों के लिए, ,करेली में 56 पंचायतों के लिए,चांवरपाठा में 78 पंचायतों के लिए, सांईखेड़ा में 53 पंचायतों के लिए, विकासखंड बाबई चीचली में 62 पंचायतों के लिए , विकासखंड नरसिंहपुर में जनपद पंचायत सदस्य के 23 पदों के लिए,गोटेगांव में 19 पदों के लिए ,करेली में 20,चांवरपाठा में 23 के लिए,सांईखेड़ा में 16 पदों के लिए चुनाव हो रहा है। बाबई चीचली में 19 पदों के लिए चुनाव हो रहा है। जिला पंचायत के 15 पदों के लिए चुनाव हो रहा है।

matdan bahiskar
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
