scriptयहां सीसीटीवी कैमरे से रखी जा रही कोरोना कंटेनमेंट क्षेत्र पर नजर | Watching the corona containment area being monitored by CCTV cameras h | Patrika News

यहां सीसीटीवी कैमरे से रखी जा रही कोरोना कंटेनमेंट क्षेत्र पर नजर

locationनरसिंहपुरPublished: Aug 04, 2020 08:27:05 pm

Submitted by:

ajay khare

कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने पर वहां बनाए जा रहे कंटेनमेंट एरिया में लोगों द्वारा कोरोना गाइड लाइन का पालन न करने पर प्रशासन को अब वहां की निगरानी करने के लिए सीसीटीवी का सहारा लेना पड़ रहा है।

 कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने पर वहां बनाए जा रहे कंटेनमेंट एरिया में लोगों द्वारा कोरोना गाइड लाइन का पालन न करने पर प्रशासन को अब वहां की निगरानी करने के लिए सीसीटीवी का सहारा लेना पड़ रहा है।

corona

नरसिंहपुर. कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने पर वहां बनाए जा रहे कंटेनमेंट एरिया में लोगों द्वारा कोरोना गाइड लाइन का पालन न करने पर प्रशासन को अब वहां की निगरानी करने के लिए सीसीटीवी का सहारा लेना पड़ रहा है। गौरतलब है कि कई कंटेनमेंट एरिया से लोगों के चोरी छिपे बाहर निकलने और दूसरे लोगों के संपर्क में आने के कई मामले सामने आ चुके हैं जिसके बाद प्रशासन को यह कदम उठाना पड़ा। कलेक्टर वेद प्रकाश के निर्देश पर गोटेगांव विकासखण्ड के ग्राम करकबेल के कंटेनमेंट क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। कंटेनमेंट क्षेत्र में किसी भी प्रकार का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित है। इन क्षेत्रों में कोई भी गतिविधि न हो इस उद्देश्य से सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये गये हैं, जो 24 घंटे कंटेनमेंट क्षेत्र में निगरानी कर रहे हैं।
सर्दी खांसी के 52 हजार 238 मरीजों की हुई मेडिकल जांच
नरसिंहपुर. जिले के सभी सरकारी अस्पतालों और क्यूआरटी में अभी तक कुल 52 हजार 238 मरीजों की जांच की गई। सरकारी अस्पतालों में 36 हजार 314 और क्यूआरटी में 15 हजार 924 सर्दी खांसी के मरीजों की मेडिकल जांच की गई। इनमें से कोरोना संदिग्ध मरीज 15 हजार 401 हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो