scriptजान के दुश्मन बन रहे जंगली शूकर | Wild pigs becoming enemies of life | Patrika News

जान के दुश्मन बन रहे जंगली शूकर

locationनरसिंहपुरPublished: Feb 06, 2019 12:22:06 pm

Submitted by:

ajay khare

किसान पर किया हमला, चार बकरियों की मौत

wild pigs

wild pigs

कौडिय़ा-गाडरवारा। इन दिनों खेतों में छुपे जंगली शूकरों के झुंड किसानों की जान के दुश्मन बन रहे हैं। आए दिन जंगली शूकरों के हमलों की खबरें मिलती रहती हैं। इसी प्रकार कौडिय़ा से तीन किमी दूर चिर्रिया गांव में देवीदास पिता हर प्रसाद यादव गांव के रामशंकर ढिमोले के खेत में रहता था। उस पर सोमवार सुबह करीब आठ बजे तीन शूकरों ने हमला किया। हमले में घायल देवीदास ने दौड़ कर पास बनी झोपड़ी में घुसकर जान बचाई। इस दौरान कृषक के खेत के पास में चर रही बकरियों को शूकरों ने मार डाला। घटना के उपरांत सूचना देकर मौके पर वन विभाग एवं डायल 100 को ग्रामीण एवं कृषकों ने बुलाया। वन विभाग से पीडि़तों ने चार बकरियों के मुआवजे की मांग की। विभाग ने मौके पर पंचनामा बनाकर बकरियों का अंतिम संस्कार किया। वहीं उक्त घटना के बाद किसान दहशत में हैं। किसान अकेले खेत जाने में डर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व ही भौंरझिर के पास गांव में एक किसान जो शाम को खेत गया था, उस पर भी शूकरों ने हमला कर दिया था। बाद में अस्पताल लाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया थ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो