वायरल हुआ वीडियो
महिला के पुल से कूदकर खुदकुशी की कोशिश करने का वीडियो मौके पर मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल से बनाया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिसकर्मी व स्थानीय लोग पुल से लटकी महिला के हाथ पकड़कर उसे ऊपर खींचते हैं और उसकी जान बचाते हैं। बताया गया है जो महिला खुदकुशी की कोशिश कर रही थी वो अपनी बीमारी से परेशान है और इसलिए जान देना चाहती थी। घटना गुरुवार शाम करीब 5 बजे की बताई गई है।
दोस्त कह रहा था स्पीड कम करो और वो बढ़ा रहा था स्पीड, हुआ हादसा
'फरिश्ता' बनकर पहुंचा पुलिसकर्मी
घटना गुरूवार को शाम पांच बजे के आस पास की है। बताया गया है नर्मदा तट के ग्राम बरिया घाट की रहने वाली 25 वर्ष की एक महिला कई दिनों से अपनी बीमारी से परेशान थी। बीमारी से निजात पाने के लिए उसने खुदकुशी करने का सोचा और खुदकुशी करने के इरादे से ही गुरुवार शाम को सतधारा के पुल पर पहुंची और पुल से नदी में कूद कर जान देने के लिए छलांग दी। लेकिन इस बीच पुल पर ही नजदीक खड़े हुए एफ आरबी 14 में मौजूद थाना करेली के स्टाफ के प्रधान आरक्षक 104 सुरेंद्र शर्मा की नजर उस पर पड़ी और उन्होने पलक झपकते ही पुल से कूद चुकी महिला का हाथ पकड़ लिया। जिससे महिला नदी में गिरने से तो बच गई,लेकिन पुल की रेलिंग के दूसरी ओर लटकी रही। यह माजरा समझ में आते ही वहां मौजूद आरक्षक 555 शोभित मिश्रा एवं पायलट पुनीत और स्थानीय लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाए और पुल पर लटकी महिला का सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जिसके बाद महिला को उसके परिजन को सुपुर्द किया ।
देखें वीडियो-