नरसिंहपुर

पीएम की वोकल फॉर लोकल पर महिलाओं ने शुरू किया रूरल मार्ट

राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित जय माता दी स्वसहायता समूह जरजोला ने नरसिंहपुर में रूरल मार्ट की शुरूआत की। इसका शुभारंभ सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव ने किया।

नरसिंहपुरAug 22, 2020 / 08:10 pm

ajay khare

vocal for local

नरसिंहपुर. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित जय माता दी स्वसहायता समूह जरजोला ने नरसिंहपुर में रूरल मार्ट की शुरूआत की। इसका शुभारंभ सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव ने किया। इस अवसर पर जिला प्रबंधक लीड बैंक डीडीएम नाबार्डए महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक आरसी पटले, जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन आरके मालवीय, आरसेटी डायरेक्टर, सीईओ जनपद नरसिंहपुर और अन्य अधिकारी मौजूद थे। सीईओ जिला पंचायत भार्गव ने रूरल मार्ट की शुरूआत करने वाली महिलाओं और आजीविका मिशन के कार्यों की सराहना की। भार्गव ने कहा कि जिले में इस प्रकार का पहला उपक्रम आज शुरू हो रहा है, इसे आगे बढ़ाने के लिए और प्रयास किये जाएं उन्होंने कहा कि इसी तरह की पहल करेली समेत अन्य विकासखंडों में की जाये। उल्लेखनीय है कि रूरल मार्ट आजीविका मिशन और नाबार्ड का संयुक्त उपक्रम है। इसमें दो साल तक नाबार्ड द्वारा मार्ट संचालन के लिए समूह की महिलाओं को वित्तीय सहायता दी जायेगी। रूरल मार्ट के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर समूह से जुड़ी महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद को बाजार तक पहुंचाया जा सकेगा। इस रूरल मार्ट में स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित घरेलू उत्पाद विक्रय किये जाते हैं। इन उत्पादों में मसाले, घी, साबुन, रूई बत्ती, शहद, दाल, हस्त एवं बांस निर्मित कंगन, हार, सजावटी सामान, सेनेटरी पेड, वर्मी कम्पोस्ट आदि शामिल हैं। रूरल मार्ट की स्थापना से प्रधानमंत्री की वोकल फॉर लोकल की अवधारणा को मूर्तरूप दिया जा सकेगा।
————
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.