scriptजवारों से किया भगवती का अद्भुत श्रंगार | Wonderful adornment of Bhagwati with jowar | Patrika News

जवारों से किया भगवती का अद्भुत श्रंगार

locationनरसिंहपुरPublished: Apr 03, 2020 08:17:09 pm

Submitted by:

ajay khare

परमहंसी गंगा आश्रम में विराजमान भगवती राजराजेश्वरी देवी का नवरात्र के अंतिम दिन जवारों से अद्भुत श्रंगार किया गया।

0301nsp1.jpg

tripur sundar mai

गोटेगांव..परमहंसी गंगा आश्रम में विराजमान भगवती राजराजेश्वरी देवी का नवरात्र के अंतिम दिन जवारों से अद्भुत श्रंगार किया गया। नवरात्र में जो जवारे बोए गए थे उन्हीं जवारों से भगवती के चारों ओर भव्य श्रंगार कर हरियाली का वातावरण निर्मित किया गया। वहीं जवारों के कलश रख कर स्तुति की गई।
फोटो जवारों से किया गया भगवती का भव्य श्रंगार
शंकराचार्य की ओर से गरीबों को दिया राशन
ज्योतिष एवं द्वारका शारदापीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती परमहंसी गंगा आश्रम में विराजमान हैं । लॉक डाउन के कारण जिन गरीब परिवारों के घरों में राशन खत्म हो गया है ऐसे परिवारों के बीच शंकराचार्य के शिष्य गण पहुंच कर राशन और सब्जी प्रदान करके राहत पहुंचा रहे हंै । गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए अनेक संगठनों ने अपने हाथ खोल दिए हंै और अपने सामथ्र्य के अनुसार राहत सामग्री प्रदान कर रहे हंै । इसी कड़ी में इद्रभानसिंह राठौर ने जिले के आपदा कोष में एक लाख रुपए प्रदान करते हुए कहा है कि जो भी सदस्य भटक कर गोटेगांव आता है, उसको उसके शहर पहुंचाने के लिए वह अपना वाहन प्रदान करंेगे ताकि बाहर से आए लोगों को राहत मिल सके। श्रीनगर राशन वितरण केन्द्र ने बिना कार्डधारी ५१ गरीबों को राशन प्रदान किया है। यह सूची नायब तहसीलदार द्वारा स्वीकृत की गई थी । सचिव की उपस्थिति में राशन वितरण का कार्य पूरा किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो