scriptमजदूरों ने घेरा एनटीपीसी प्लांट, तनाव के बीच पुलिस बल तैनात | Workers encircle the NTPC plant, deployed police force between tension | Patrika News

मजदूरों ने घेरा एनटीपीसी प्लांट, तनाव के बीच पुलिस बल तैनात

locationनरसिंहपुरPublished: Feb 19, 2019 02:28:41 pm

Submitted by:

ajay khare

मजदूर कर रहे नारेबाजी मृतक के परिवार को उचित मुआवजा एवं अन्य मजदूरों के लिए सुरक्षा की मांग

मजदूर कर रहे नारेबाजी मृतक के परिवार को उचित मुआवजा एवं अन्य मजदूरों के लिए सुरक्षा की मांग

ntpc

नरसिंहपुर। गाडरवारा से लगे एनटीपीसी प्लांट में बीते सोमवार को एक मजदूर की मौत हो गई थी। इस मामले में मंगलवार को प्लांट में अलग अलग कम्पनियों में कार्य कर रहे मजदूरों ने पीडि़त परिवार के साथ मिलकर अपना आक्रोश प्रकट किया। मजदूर प्लांट के गेट नम्बर 2 पर पहुं कर नारेबाजी करते हुए मृतक के परिवार को उचित मुआवजा एवं अन्य मजदूरों के लिए सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
मजदूरों का कहना है कि प्लांट में मजदूरों की मौत की घटनाएं बढ़ रही है। एनटीपीसी में कार्यरत मजदूर रामप्रवेश उम्र 28 वर्ष निवासी झारखंड की सोमवार को मौत हो गई थी। प्लांट के किसी वाहन की टक्कर से मजदूर की मौत हुई थी। मृतक ठेकेदार के अधीन कार्य कर रहा था। डोंगरगांव पुलिस मामले की जांच कर रही है। मंगलवार को हंगामा होने के बाद फिर यहां पुलिस बल तैनात है और मजदूरों से बात की जा रही है।मंगलवार को हंगामा होने के बाद फिर यहां पुलिस बल तैनात है और मजदूरों से बात की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो