scriptगोरखधंधा…सालों से दमोह-सागर और जबलपुर तक भेजी जा रही थी अवैध रेत | yahan ho raha tha ret ka gorakhdandha | Patrika News

गोरखधंधा…सालों से दमोह-सागर और जबलपुर तक भेजी जा रही थी अवैध रेत

locationनरसिंहपुरPublished: Jan 20, 2019 12:45:42 am

जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण फल-फल रहा था अवैध कारोबार

yahan ho raha tha ret ka gorakhdandha

yahan ho raha tha ret ka gorakhdandha

नरसिंहपुर। रेत के अवैध कारोबार को रोकने यहां प्रशासन ने ताबड़तोड़ कारज़्वाई शुरू कर दी है। गुरुवार और शुक्रवार को पुलिस प्रशासन द्वारा की गई रात की छापामार कारज़्वाई के बाद जब्त किए गए 17 डंपर, तीन पोकलेन मशीनें और एक डंपर के मालिकों की तलाश की जा रही है। गाडरवारा क्षेत्र में दूधी नदी से जो 17 डंपर पकड़े गए हैं उनमें से16 के मालिक सागर के और एक डंपर का मालिक दमोह जिले का है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रेत के काले कारोबारियों का नेटवकज़् नरसिंहपुर से दमोह सागर और जबलपुर जिले तक सक्रिय था। गाडरवारा क्षेत्र से सागर और दमोह जिले को रेत की सप्लाई की जा रही थी तो गोटेगांव क्षेत्र से जबलपुर भेजी जा रही थी।

16 डंपर सागर के एक दमोह का
गाडरवारा क्षेत्र में दूधी नदी से रेत के अवैध परिवहन के आरोप में जब्त किए गए 17 में से 16 डंपर सागर में और एक दमोह में पंजीकृत है। एमपी 15 एचए 0964 रवींद्र दांगी सागर, एमपी 15 एचए 0823 उमाशंकर तिवारी सागर,एमपी 15 एचए 0938 शंकरलाल यादव सागर , एमपी 15 जी 4252 अंजना जैन सागर, एमपी 49 एच 8155 शंकरलाल यादव सागर, एमपी 15 जी 4027अतुल पांडेय सागर,एमपी 34 जी 0715 नीरज अवस्थी दमोह,एमपी 15 एचए 0817 अवस्थी कंस्ट्रक्शन सागर ,एमपी 15 जी3562 नरेंद्र कुमार सागर, एमपी 15 जी 4060 मुन्नालाल नेमा सागर, एमपी 15 जी 3496धमेज़्ंद्र उपाध्याय सागर, एमपी 15 जी 3857 धमेज़्ंद्र उपाध्याय सागर, एमपी 15 एचए 0920 अवस्थी कंस्ट्रक्शन सागर , एमपी 15 एचए 1009 साहिल जैन सागर, एमपी 15 एचए 2025 साहिल जैन सागर, एमपी 15 एचए 0905 महेंद्र कुमार रवि सागर, एमपी 15 एचए 0830 महेंद्र कुमार राय खंगार सागर के नाम पंजीकृत हैं।

विधायक ने जब्त कराया रेत से भरा ट्रक
गाडरवारा विधायक सुनीता पटेल द्वारा वैध – अवैध खदानों पर स्वयं निरीक्षण किया जा रहा है। सांईखेड़ा से लौटते वक्त रास्ते में उन्होंने स्वयं रेत से भरा एक ट्रक पकड़ा और अधिकारियों को मौके पर बुला कर ट्रक सांईखेड़ा थाने में खड़ा करा दिया। जब्त किया गया ट्रक क्रमांक एमपी एचए 5990 सागर के ब्रजेश मुलाम के नाम पंजीकृत है।

4500 करोड़ का अवैध कारोबार
भाजपा शासन में इस जिले में नमज़्दा और अन्य नदियों से रेत की खुली लूट का कारोबार 15 सालों तक चला। एक अनुमान के मुताबिक गोटेगांव, गाडरवारा, बरमान क्षेत्र से इन वषोज़्ं में रेत माफिया ने करीब 4500 करोड़ की रेत राजनीतिक रसूख की आड़ में चोरी से बेच डाली। रेत की चोरी में कुछ जन प्रतिनिधियों की प्रमुख भूमिका रही है। सरकार बदलने के बाद हुई कारज़्वाई के बाद ये जन प्रतिनिधि बैकफुट पर आ गए हैं।

इनका कहना है
विधायक सुनीता पटेल का कहना है कि अवैध खनन को बंद कराने में जो सहयोग नहीं करेगा उस अधिकारी कमज़्चारी पर भी कारज़्वाई होगी।
सीनता पटेल, विधायक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो