खुदाई के दौरान किसान को मिले चांदी के सिक्के, सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने सभी सिक्के जब्त कर लिये हैं। आज पुरातत्व विभाग की टीम इलाके की जांच के लिए पहुंची है।
नरसिंहपुर जिले में भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ। यहां एक कार और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में करेली से जबलपुर के पाटन लौट रहे एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। कार और ट्रक की इस भिड़ंत में जबलपुर के बीजेपी नेता, उनके पिता और बड़े भाई की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में उनके दो बेटे भी घायल हो गए हैं।