script

ये हैं देश की सबसे तेज चलने वाली 10 रेलगाड़ियां

Published: Feb 25, 2016 04:54:00 pm

Submitted by:

Ambuj Shukla

अब जब भारत में बुलेट ट्रेन के आगाज की बात चल रही है साथ इस रेल बजट में प्रीमियम रेलगाड़ियों के ऐलान की बात भी चल रही है, ऐसे में ये जानना दिलचस्प है अभी भारत की कौन सी ट्रेन्स हैं सबसे तेज।

अब जब भारत में बुलेट ट्रेन के आगाज की बात चल रही है साथ इस रेल बजट में प्रीमियम रेलगाड़ियों के ऐलान की बात भी चल रही है, ऐसे में ये जानना दिलचस्प है अभी भारत की कौन सी ट्रेन्स हैं सबसे तेज।

नई दिल्ली-भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस
यह ट्रेन 1988 में शुरू की गई थी, जो 91 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत स्पीड से चलती है। इसकी अधिकतम रफ्तार 161 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
rail
मुंबई- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
इसकी शुरुआत 1972 में हुई थी, जिसकी औसत रफ्तार 90.46 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलती है। इसकी अधिकतम रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

सेलदाह-नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस
 यह ट्रेन नॉन स्टॉप ट्रेन है, जो सिर्फ किसी तकनीकी कारणों से ही रुकती है। इसकी औसत रफ्तार 91.3 किलोमीटर प्रति घंटे की है, जिसका औसत समय 16 घंटे 25 मिनट है।

नई दिल्ली-कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस

इस ट्रेन को कानपुर रिवर्स शताब्दी के नाम से भी जाना जाता है। यह ट्रेन यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 2009 में शुरू की गई थी। इस ट्रेन की औसत रफ्तार 89.63 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो 5 घंटे में 441 किलोमीटर की दूरी तय करती है।

नई दिल्ली- हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस
लोगों ने इसे ‘द किंग’ नाम दिया है, जो पहली पूरी तरह से वातानुकूलित ट्रेन है और पहली राजधानी ट्रेन है। इसकी शुरुआत 1969 में हुई थी, जिसकी औसत रफ्तार 88.21 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह ट्रेन 17 घंटे 20 मिनट में 1,445 किलोमीटर की दूरी तय करती है।

नई दिल्ली-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस
इस ट्रेन की औसत रफ्तार 87.06 किलोमीटर प्रति घंटे की है, जो 17 घंटे 10 मिनट में करीब 1,441 किलोमीटर की दूरी तय करती है। यह दिल्ली और कोलकाता के बीच चलने वाली एक महत्वपूर्ण ट्रेन है।

नई दिल्ली-इलाहाबाद दूरंतो एक्सप्रेस
मुंबई और इलाहाबाद के बीच चलने वाली यह सबसे तेज ट्रेन है, जिसकी औसत रफ्तार 86.85 किलोमीटर प्रति घंटे की है। यह ट्रेन मुंबई से इलाहाबाद के बीच की दूसरी 19 घंटे 20 मिनट में तय करती है।

सेलदाह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
इस ट्रेन की औसत रफ्तार 87.06 किलोमीटर प्रति घंटे की है। यह ट्रेन 17 घंटे 30 मिनट में 1458 किलोमीटर की दूरी तय करती है।
train
निजामुद्दीन-बैंड्रा गरीब रथ
गरीब रथ की अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे की है, जो 16 घंटे 30 मिनट में 1,366 किलोमीटर की दूरी तय करती है।
duronto
नई दिल्ली- लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस
इस ट्रेन की औसत रफ्तार 85.03 किलोमीटर प्रति घंटे की है। यह ट्रेन 6 घंटे 15 मिनट में करीब 513 किलोमीटर की दूरी तय करती है।

ट्रेंडिंग वीडियो