नई दिल्लीPublished: Jan 10, 2023 08:43:20 am
Shaitan Prajapat
बिहार के गया और कटिहार जिले में सोमवार को अलग-अलग सडक हादसे में दस लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद ट्रक फरार हो जाने के कारण स्थानीय लोग आक्रोशित हो कर सड़क पर आगजनी कर जमकर प्रदर्शन किया।
पूरे उत्तर भारत में इन दिनों शीतलहर और कोहरे का कहर जारी है। घने कोहरे के चलते कई राज्यों में सड़क दुर्घटनाएं होने की खबर हैं। बिहार में भी कोहरे का कहर देखने को मिला है। बिहार के गया और कटिहार जिले में अलग-अलग सडक हादसे में दस लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हादसे की सूचना मिलन के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल से शवों को पोस्टमार्टम के लिए गया मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।