पंजाब के डीजीपी वीके भवरा द्वारा 26 मार्च को जारी किये गए आदेश के अनुसार कुल 14 पुलिस कर्मियों को इसके लिए इनाम दिया गया है। जिन अधिकारियों को DGP Commendation Disc से सम्मानित किया गया है, उनमें होशियारपुर के SSP ध्रुमन हर्षदराय निंबाले, कपूरथला के SSP दयामा हरीश ओमप्रकाश शामिल हैं। कमांडेंट 7वीं बटालियन राजपाल सिंह संधू, कमांडेंट 27वीं बटालियन ओपिंदरजीत सिंह घुमन, SSP जालंधर ग्रामीण सतिंदर सिंह, AIG गुरमीत सिंह और कमांडेंट 80वीं बटालियन जगमोहन सिंह।
इसके अलावा AIG हरकमलप्रीत सिंह खख, DCPजालंधर जसकीतरजीत सिंह तेजा, AIG राजेश्वर सिंह सिद्धू, मनजीत सिंह ढेसी, ADCP जालंधर सुहैल कासिम मीर, DCP राकेश यादव और इंस्पेक्टर विवेक चंदर को भी DGP Commendation Disc से सम्मानित किया गया है।
इसके अलावा AIG हरकमलप्रीत सिंह खख, DCPजालंधर जसकीतरजीत सिंह तेजा, AIG राजेश्वर सिंह सिद्धू, मनजीत सिंह ढेसी, ADCP जालंधर सुहैल कासिम मीर, DCP राकेश यादव और इंस्पेक्टर विवेक चंदर को भी DGP Commendation Disc से सम्मानित किया गया है।
बता दें कि इस साल जनवरी में, प्रधानमंत्री 42,750 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए फिरोजपुर जाने वाले थे। पंजाब में राष्ट्रीय शहीद स्मारक की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री का काफिला सड़क मार्ग से एक फ्लाईओवर पर पहुंचा जहां प्रदर्शनकारियों ने सड़क को जाम कर दिया। 15-20 मिनट तक प्रधानमंत्री फ्लाईओवर पर फंसे रहे जिसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एक बड़ी चूक मानी जा रही थी।
यह भी पढ़ें