scriptश्रीनगर उपचुनाव के लिए 38 केन्द्रों पर पुनर्मतदान, मात्र दो फीसदी हुआ मतदान | 2.02 percent votes in re-polling Srinagar Lok Sabha bypoll | Patrika News

श्रीनगर उपचुनाव के लिए 38 केन्द्रों पर पुनर्मतदान, मात्र दो फीसदी हुआ मतदान

Published: Apr 13, 2017 06:14:00 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बडग़ाम जिले के 38 मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच गुरूवार को हुए पुनर्मतदान में केवल दो प्रतिशत मतदान हुआ। अलगाववादी संगठनों ने मतदान का विरोध करते हुए हड़ताल की घोषणा की थी।

bypoll

bypoll

जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बडग़ाम जिले के 38 मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच गुरूवार को हुए पुनर्मतदान में केवल दो प्रतिशत मतदान हुआ। अलगाववादी संगठनों ने मतदान का विरोध करते हुए हड़ताल की घोषणा की थी। 
एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर लोकसभा सीट में बडग़ाम के 38 मतदान केन्द्रों पर हुए पुनर्मतदान के दौरान मात्र केवल दो प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पुनर्मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था और शाम चार बजे तक चला। 
कानून और व्यवस्था की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों ने बडग़ाम जिले में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगाए हैं। श्रीनगर लोकसभा सीट पर 9 अप्रैल को हुए उपचुनाव के दौरान हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक अन्य लोग घायल हो गए थे। 
इस हिंसा में कई सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए थे जिसके बाद चुनाव आयोग ने इन मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान की घोषणा की थी। बडग़ाम में हुई हिंसा में सात युवकों जबकि गंदेरबल में एक युवक की मौत हुई थी। 
हालांकि, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्षी नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के कार्यवाहक अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने पुनर्मतदान कराने पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के विरोध के बाद 12 अप्रैल को होने वाले अनंतनाग उपचुनाव को स्थगित कर दिया गया ऐसे में यहां पुनर्मतदान क्यों हो रहा है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो