कमला सोयायटी की 18वीं मंजिल पर लगी आग
एक रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के ताड़देव इलाके की 20 मंजिला इमारत कमला सोसायटी की 18वीं मंजिल पर यह आग लगी है। इसकी सूचना मिलते ही दमकल कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को पास के भाटिया अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि अभी आग बुझाने और फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश जारी है। आग की लपटों में घिरे दो लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
19 लोगों को किया रेस्क्यू
आग की भीषण स्थिति को देखते हुए इसे लेवल 4 की आग बताया जा रहा है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 13 गाड़ियां कोशिश की जा रही है। आग से फैले धुएं की वजह से राहत कर्मियों को अंदर पहुंचने में परेशानियां आ रही है। बताया जा रहा है कि अभी तक 19 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। जहां 3 लोगों की हालत क्रिटिकल है और उन्हेैं ICU में रखा गया है। बाकी 12 लोग सामान्य जख्मी हैं और उन्हें जनरल वार्ड में रखा गया है।