script26/11 attack accused Tahawwur Rana will come to India joe biden administration ready for extradition | 26/11 हमले का आरोपी तहव्वुर राणा आएगा भारत, प्रत्यर्पण के लिए तैयार अमेरिका | Patrika News

26/11 हमले का आरोपी तहव्वुर राणा आएगा भारत, प्रत्यर्पण के लिए तैयार अमेरिका

locationनई दिल्लीPublished: May 18, 2023 09:36:05 am

US Court Allows Extradition Tahawwur Rana लश्कर-ए-तैयबा के मुंबई में 2008 के आतंकवादी हमलों में कई अमेरिकियों सहित करीब 166 लोग मारे गए थे। भारत ने 10 जून, 2020 को प्रत्यर्पण के लिए तहव्वुर राणा की अस्थायी गिरफ्तारी की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। जो बाइडन प्रशासन ने तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी प्रदान की।

tahawwur_rana.jpg
26/11 हमले का आरोपी तहव्वुर राणा आएगा भारत, प्रत्यर्पण के लिए तैयार अमेरिका
मुंबई अटैक की प्लानिंग करने वाले पाकिस्तानी मूल के कनाडाई व्यवसायी तहव्वुर राणा को प्रत्यर्पण करने को अमेरिका अब तैयार हो गया। भारत ने 10 जून, 2020 को अमेरिकी कोर्ट में तहव्वुर राणा की अस्थायी गिरफ्तारी की मांग करते हुए गुहार लगाई थी। जो बाइडन प्रशासन ने राणा के भारत प्रत्यर्पण का समर्थन किया था और उसे मंजूरी दी थी। कैलिफोर्निया के मध्य जिले की जिला अदालत की न्यायाधीश जैकलीन चूलजियान ने 16 मई को 48 पेज के आदेश में कहा कि कोर्ट ने अनुरोध के समर्थन और विरोध में प्रस्तुत सभी दस्तावेजों की समीक्षा की है और उन पर और सुनवाई में प्रस्तुत तर्कों पर विचार किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.