scriptदेश के 27 राज्यों में मिल रही है बिजली पर सब्सिडी, पावर कंपनियों के 2.5 लाख करोड़ रुपए उधार | 27 states in india are providing electricity subsidy mp rajasthan and karnataka top list | Patrika News

देश के 27 राज्यों में मिल रही है बिजली पर सब्सिडी, पावर कंपनियों के 2.5 लाख करोड़ रुपए उधार

locationनई दिल्लीPublished: Aug 08, 2022 10:27:23 am

देश के 27 राज्य बिजली में सब्सिडी देने को लेकर जमके पैसा खर्च कर रहे हैं। सबसे ज्यादा सब्सिडी देने वाले राज्यों की लिस्ट में टॉप पर मध्य प्रदेश है, जिसके बाद दूसरा और तीसरा स्थान राजस्थान व कर्नाटक का आता है। इन तीनों राज्यों ने 2020-21 में कुल 48,248 करोड़ रुपए बिजली की सब्सिडी पर खर्च कर दिए।

27-states-in-india-are-providing-electricity-subsidy-mp-rajasthan-and-karnataka-top-list.jpg

Power companies are getting subsidy on electricity in 27 states of India, Rs 2.5 lakh crore loan from power companies

पावर मिनिस्ट्री के आकड़ो के अनुसार वर्तमान में देश के कुल 36 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में से 27 राज्य बिजली पर सब्सिडी दे रहे हैं। इन सभी राज्यों ने फाइनेंशियल ईयर 2020-21 में 1.32 लाख करोड़ रुपए खर्च किए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा पैसा खर्च करने वाले राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान व कर्नाटक सबसे आगे हैं। इन तीनों राज्यों ने फाइनेंशियल ईयर 2020-21 में ही बिजली पर सब्सिडी के लिए कुल 48,248 करोड़ रुपए खर्च कर दिए, जो 27 राज्यों के द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी का 36.4% है।
वहीं दिल्ली में फाइनेंशियल ईयर 2018-19 और 2020-21 के दौरान बिजली पर सब्सिडी के खर्च में 85% की बढ़ोतरी देखी गई है, जो 1,699 करोड़ रुपए से बढ़कर 3,149 करोड़ रुपए पहुंच गई है। इसके कारण बिजली पर सब्सिडी की बढ़ोतरी को लेकर दिल्ली 27 राज्यों में से दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा पिछले 3 फाइनेंशियल ईयर में बिजली पर सब्सिडी देने वाले राज्यों में सबसे ज्यादा 124% की उछाल मणिपुर में देखी गई है, जिसका आकड़ा 120 करोड़ रुपए से बढ़कर 269 करोड़ रुपए पहुंच गया है।

बिजली सब्सिडी के मामले लगातार बढ़ रहा है मध्य प्रदेश का खर्च

भाजपा शासित राज्य मध्य प्रदेश में बिजली सब्सिडी पर लगातार खर्च में बढ़ोतरी देखी जा रही है। फाइनेंशियल ईयर 2018-19 और 2020-21 के दौरान बिजली सब्सिडी पर मध्य प्रदेश ने 47,932 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। वहीं वर्तमान फाइनेंशियल ईयर में राज्य सरकार इसके लिए अतिरिक्त पैसे खर्च करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश सरकार ने 24 मई 2022 को घोषणा की है कि वह इस साल किसानों को बिजली पर सब्सिडी देने के लिए अतिरिक्त 16,424 करोड़ रुपए रखेगी, जिससे इस साल यह खर्च और अधिक बढ़ेगा।

बिजली उत्पादन व वितरण कंपनियों के 2.5 लाख करोड़ रुपए उधार

कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि राज्य सरकारों के पास बिजली उत्पादन व वितरण कंपनियों के 2.5 लाख करोड़ रुपए उधार हैं, जिसके बाद उन्होंने राज्य सरकारों से पावर कंपनियों के सभी बकाया राशि के पेमेंट करने की अपील की है।

सब्सिडी को सुप्रीम कोर्ट सख्त?

क्या देश में मिलने वाली कई प्रकार की सब्सिडी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त है? हम इसलिए यह कह रहे हैं क्योंकि पिछले हफ्ते पहले सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव से पहले ‘रेवड़ी कल्चर’खत्म करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह देश के लिए एक गंभीर मुद्दा है, जिससे सरकार व चुनाव आयोग पल्ला नहीं झाड़ सकते हैं। इसके साथ ही इस पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग व सरकार से विचार करने को कहा है। दरअसल देश में चुनाव से पहले लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां वोट लेने के लिए बड़े-बड़े वादे करती है, जिसमें बिजली में सब्सिडी देने का वादा प्रमुख होता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो