इस घटना से जुड़ी वीडियो सामने आई है जहां घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। जम्मू के एक कर्मचारी रंजीत सिंह की ग्रेनेड हमले में मौत हो गई और तीन अन्य गोवर्धन सिंह, गोविंद सिंह और रवि कुमार घायल हो गए हैं।
जम्मू कश्मीर: फर्जी हथियार लाइसेंस बनवाने वाले की जमानत याचिका खारिज
बता दें कि पुलिस ने जानकारी दी थी कि लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो आतंकियों को जम्मू कश्मीर के बडगाम से गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद इनके पास से पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री, एक ग्रेनेड और पिस्तौल की दो मगजाइने, गोल बारूद बरामद किया गया है। इससे पहले सोमवार को सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए तैयबा से जुड़े एक आतंकी गिरोह का का भंडाफोड़ किया था और उनके 7 सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया था।Spot Visuals From Baramulla: one employee Ranjit Singh of Rajouri jammu was killed and three others Goverdan singh, Govind singh and Ravi kumar were injured after suspected militants lobbed a hand grenade inside a newly opened wine Shop in Baramulla Kashmir.#kashmir pic.twitter.com/pCCsmjCmA6
— Mohammad Abu Bakar (@journoabubakar) May 17, 2022