scriptKerala Blast: केरल के फुटबॉल मैदान में अफरातफरी, पटाखे फटने से 30 से अधिक लोग घायल | 30 people injured due to firecracker explosion in kerala malappuram during Football match | Patrika News
राष्ट्रीय

Kerala Blast: केरल के फुटबॉल मैदान में अफरातफरी, पटाखे फटने से 30 से अधिक लोग घायल

Malappuram Ground Blast: केरल के मलप्पुरम में एरीकोड के पास एक फुटबॉल मैदान में पटाखों में विस्फोट होने से 30 से अधिक लोग घायल हो गए।

कोच्चिFeb 19, 2025 / 11:03 am

Devika Chatraj

Firecrackers Explode in Kerala केरल के मलप्पुरम में एरीकोड के पास एक फुटबॉल मैदान में पटाखों में विस्फोट (Kerala Football Ground Blast) होने से 30 से अधिक लोग घायल हो गए। एरीकोड पुलिस के अनुसार, “यह घटना एक फुटबॉल मैदान में हुई, जहाँ फुटबॉल मैच शुरू होने से पहले पटाखे जलाए गए थे। पटाखे फूटे और मैदान में फैल गए, जहाँ लोग मैच देखने के लिए बैठे थे।” पुलिस ने कहा कि घायलों को इलाज के लिए पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, उन्होंने कहा कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।

जांच में जुटी पुलिस

इस भयानक हादसे के समय दर्शक मैच शुरू होने का इंतज़ार कर रहे थे। इस बीच अचानक पटाखे फटकर दर्शकों के बीच गिरने लगे। अरीकोड पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी संख्या में पटाखे मैदान में कैसे लाए गए और किसकी लापरवाही से यह हादसा हुआ।

Hindi News / National News / Kerala Blast: केरल के फुटबॉल मैदान में अफरातफरी, पटाखे फटने से 30 से अधिक लोग घायल

ट्रेंडिंग वीडियो