script330 deaths in five years during sewer cleaning | सीवर की सफाई के दौरान पांच साल में हुई 330 मौतें | Patrika News

सीवर की सफाई के दौरान पांच साल में हुई 330 मौतें

locationनई दिल्लीPublished: Jul 26, 2023 09:40:58 pm

Submitted by:

Suresh Vyas

- संसद में सवाल जवाब

सीवर की सफाई के दौरान पांच साल में हुई 330 मौतें
सीवर की सफाई के दौरान पांच साल में हुई 330 मौतें

नई दिल्ली। देश में पिछले पांच सालों के दौरान सीवर या सैप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैसों से दम घुटने से 330 सफाई कर्मचारियों की जान चली गई। सर्वाधिक 51 मौतें तमिलनाडू व 49 महाराष्ट्र में हुई। इन घटनाओं को लेकर देश के सभी राज्यों में 306 मृतकों के परिजनों को मुआवजे का भुगतान करने के साथ 249 मामले दर्ज किए गए हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.