नई दिल्लीPublished: Jul 26, 2023 09:40:58 pm
Suresh Vyas
- संसद में सवाल जवाब
नई दिल्ली। देश में पिछले पांच सालों के दौरान सीवर या सैप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैसों से दम घुटने से 330 सफाई कर्मचारियों की जान चली गई। सर्वाधिक 51 मौतें तमिलनाडू व 49 महाराष्ट्र में हुई। इन घटनाओं को लेकर देश के सभी राज्यों में 306 मृतकों के परिजनों को मुआवजे का भुगतान करने के साथ 249 मामले दर्ज किए गए हैं।