केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार कोरोना से हो रही मौतों में 1.22 प्रतिशत की बढ़ोतरी है. अभी तक देश में कोरोना से 523803 लोगों की मौत हुई है. 4253377 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. जबकि 1888990935 लोगों को अभी तक कोरोना से बचाव का टीका दिया जा चुका है. रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में 2258059 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया.
यह भी पढ़ेंः
हरियाणा में मिले कोरोना के 580 नए मरीज, स्टडी में दावा- अगले दो-तीन सप्ताह में चौथी लहर का पीक
दिल्ली, मुबंई, गुरुग्राम जैसे देश के महानगरों में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में ढाई हफ्ते में कोरोना मरीजों की संख्या 9 गुना हो गई. ऐसे में चौथी लहर की आशंका प्रबल होती जा रही है. दूसरी ओर विशेषज्ञों ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए कहा है कि यदि कोरोना के मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी की रफ्तार ऐसे ही बनी रही तो आने वाले तीन से चार सप्ताह में कोरोना की चौथी लहर पीक पर होगी. ऐसे में लोगों को ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है.
यह भी पढ़ेंः
दिल्ली में डरा रही कोरोना की रफ्तार, ढाई हफ्ते में 9 गुना बढ़े मामले, फिर लगेगा लॉकडाउन!
बीते दिनों कोरोना की चौथी लहर की आशंका को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कोरोना से बचाव में टीका ही कवच है. उल्लेखनीय हो कि देश की एक बड़ी आबादी को कोरोना का टीका लग चुका है. अब तो कोरोना का बुस्टर डोज भी लग रहा है. कई राज्यों ने बुस्टर डोज को फ्री में लगाने की घोषणा की है. लेकिन बचाव की इन तमाम कोशिशों के बीच तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण दर चिंता का विषय है. ऐसे में जरूरी है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने हुए सभी गाइडलाइन को मानें.