scriptजम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के जवान को लात मारने के मामले में 5 गिरफ्तार | 5 arrested in connection with assault case of crpf jawan | Patrika News

जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के जवान को लात मारने के मामले में 5 गिरफ्तार

Published: Apr 14, 2017 08:23:00 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

श्रीनगर संसदीय सीट पर उपचुनाव के लिए रविवार को हुए मतदान के दौरान एक अर्धसैनिक बल के जवान को लात मारने के लिए कश्मीर के बडगाम जिले में शुक्रवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।

श्रीनगर संसदीय सीट पर उपचुनाव के लिए रविवार को हुए मतदान के दौरान एक अर्धसैनिक बल के जवान को लात मारने के लिए कश्मीर के बडगाम जिले में शुक्रवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने कहा कि वीडियो और अन्य सबूतों के आधार पर सीआरपीएफ के एक जवान को बडगाम जिले के चंदूरा में लात मारने के संबंध में पूछताछ के लिए पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। वायरल हुए एक वीडियो में कुछ युवक नौ अप्रैल को मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद सीआरपीएफ के एक जवान को लात मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।
कश्मीरः जवानों के साथ बदसलूकी का वीडियो असली, आरोपियों की पहचान, FIR दर्ज

सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि जवान द्वारा बरता गया अत्यंत संयम इस बात का सबूत है कि सीआरपीएफ कश्मीर में संयम और अत्यंत कठिन हालातों में अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहा है।
जम्मू-कश्मीर: सीआरपीएफ जवान से की कश्मीरी युवक ने बदसलूकी, वीडियो वायरल

एक अन्य घटनाक्रम में राज्य के पुलिस प्रमुख एस.पी. वैद ने पुष्टि की है कि अर्धसैनिक बल के एक जवान के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसे एक वीडियो में नौ अप्रैल को बडगाम में विरोध प्रदर्शन के दौरान एक पथराव करने वाले के सिर पर सीधे गोली मारते हुए देखा गया। 
https://twitter.com/loosebool
गौरतलब है कि नौ अप्रैल को सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष में आठ नागरिकों की मौत हो गई थी। इनमें से सात प्रदर्शनकारी बडगाम में मारे गए थे और एक गांदरबल जिले में।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो