script6 killed in Nepal earthquake of 6.3 magnitude, tremors felt in North India including Delhi | Earthquake: दिल्ली सहित दहला पूरा उत्तर भारत, नेपाल में 6.3 तीव्रता का भूकंप से 6 की मौत | Patrika News

Earthquake: दिल्ली सहित दहला पूरा उत्तर भारत, नेपाल में 6.3 तीव्रता का भूकंप से 6 की मौत

locationनई दिल्लीPublished: Nov 09, 2022 07:54:48 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

नेपाल के दोती जिले में बुधवार तड़के 6.3 तीव्रता के भूकंप की चपेट में आए एक घर के ढह जाने से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली के अलावा उत्तराखंड, हिमाचल और उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर इस भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

Earthquake
Earthquake

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मंगलवार की देर रात करीब 2 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेपाल के दोती जिले में बुधवार तड़के 6.3 तीव्रता के भूकंप की चपेट में आए एक घर के ढह जाने से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई। इससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया और लोग घरों से बाहर निकल आए। एपिसेंटर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से 90 किलोमीटर दूर पूर्व-दक्षिण-पूर्व की तरफ नेपाल के मणिपुर में रहा। कई जगहों पर भूस्खलन से दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। नेपाल की सेना को भूकंप प्रभावित इलाकों में तलाशी और बचाव अभियान के लिए भेजा गया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.