नई दिल्लीPublished: Jun 07, 2023 11:13:31 am
Shaitan Prajapat
Students Deported from Canada: पढ़ाई के लिए कनाडा जाना 700 भारतीय स्टूडेंट्स के लिए परेशानी का सबब बन गया है। कनाडा सरकार इन छात्रों डेपोर्ट कर वापस भारत भेजने की तैयारी में है। पंजाब NRI मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने विदेश मंत्री (EAM) एस जयशंकर से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।
Students Deported from Canada: कनाडा में पढ़ाई करने वाले 700 भारतीय स्टूडेंट्स पर स्वदेश वापसी का खतरा मंडरा रहा है। कनाडा सरकार ने इन छात्रों को अपने देश से डेपोर्ट कर वापस भारत भेजने का फैसला कर लिया है। दरअसल, इन सभी छात्रों पर फर्जी ऑफर लेटर के माध्यम से एडमिशन लेने का आरोप है। कनाडा सरकार के फैसले के खिलाफ भारतीय छात्र धरना दे रहे है। भारतीय स्टूडेंट्स का यह विरोध प्रदर्शन कनाडा बॉर्डर सर्विस एजेंसी के मुख्यालय के सामने चल रहा है। इस मामले पर पंजाब NRI मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने विदेश मंत्री (EAM) एस जयशंकर से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।