scriptCovid cases in India: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,582 मामले आए सामने, पॉजिविटी दर 2.71% हुई | 8,582 cases of corona virus reported in India in the last 24 hours | Patrika News

Covid cases in India: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,582 मामले आए सामने, पॉजिविटी दर 2.71% हुई

locationनई दिल्लीPublished: Jun 12, 2022 12:51:47 pm

Covid cases in India: कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से बढोतरी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आकड़ो के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 8,582 नए मामले आए हैं। इसके बाद अब भारत में कोरोना के कुल 44,513 एक्टिव केस हो गए हैं।

262 new corona infected in the state, 1 died

262 new corona infected in the state, 1 died

Covid cases in India भारत में एक बार फिर कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण चौथी लहर के बारे में चर्चा होने लगी है। लगातार बढ़ते कोरोना के मामले सरकार की चिंता बढ़ा रहे हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के आकड़ो के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,582 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद रोजाना पॉजिविटी दर 2.71% हो गई है। वहीं साप्ताहिक पॉजिविटी दर 2.02% हो गई है। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में शनिवार के मुकाबले ज्यादा कोरोना के केस आए हैं। शनिवार को कोरोना के 8329 पॉजिटिव केस आए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों कोरोना से 4,435 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद अब तक इससे ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 4,32,13,435 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में इससे 4 लोगों की मौत हुई है। अब तक देश भर में कोरोना से 5,24,761 लोगों की मौत हो चुकी है।
https://twitter.com/hashtag/AmritMahotsav?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

लगातार जारी है वैक्सीनेशन

आज तक भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 195.07 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जिसमें से 13,04,427 लोगों को वैक्सीन पिछले 24 घंटों में लगाई गई है। आपको बता दें कि कोरोना वैक्सीनेशन का आकड़ा अब तक 1,94,97,23,652 पार कर चुका है।

पिछले 24 घंटों में 3,16,179 लोगों के किए गए कोविड टेस्ट

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,16,179 टेस्ट किए गए हैं। वहीं अब तक 85.48 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो