script8th Pay Commission: दिवाली पर कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, बेसिक सैलरी में होगी इतने हजार की बढ़ोत्तरी! | 8th Pay Commission latest update news Basic salary increase 8000 on Diwali 2024 gift central government employees | Patrika News
राष्ट्रीय

8th Pay Commission: दिवाली पर कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, बेसिक सैलरी में होगी इतने हजार की बढ़ोत्तरी!

8th Pay Commission Big Update: 8th Pay Commission Update: समय के साथ बढ़ती महंगाई की शिकायतों को ध्यान में रखकर और विभिन्न केंद्रीय वेतन आयोगों (Central Pay Commissions) की सिफारिशों के साथ भारत में केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों (Central Government Workers) के वेतन में कई महत्वपूर्ण संशोधन हुए हैं।

नई दिल्लीSep 20, 2024 / 08:38 am

Akash Sharma

8th Pay Commission Big Update: Pension and basic salary will increase

8th Pay Commission Big Update News

8th Pay Commission Update: समय के साथ बढ़ती महंगाई को लेकर अक्सर लोग शिकायत करते रहते हैं। उनकी शिकायतों को ध्यान में रखकर और विभिन्न केंद्रीय वेतन आयोगों (Central Pay Commissions) की सिफारिशों के साथ भारत में केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों (Central Government Workers) के वेतन में कई महत्वपूर्ण संशोधन हुए हैं। देश के 50 लाख से ज्यादा केन्द्रीय कर्मचारी कई सालों से मांग कर रहे हैं कि उनकी बेसिक सैलरी (Basic Salary) में बढ़ोत्तरी की जाए। कर्मचारियों को जुलाई में पेश हुए बजट (Budget) से भी काफी आस थी, लेकिन वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कोई ऐसी घोषणा नहीं की। सरकार ने बजट में  8वें वेतन आयोग की बात को भी ज्यादा तबज्जो नहीं दी। अब वित्त मंत्रालय के सूत्रों का दावा है कि कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में इजाफा करने की तैयारी सरकार ने कर ली है। दिवाली (Diwali) से कर्मचारियों के खाते में बढ़ी हुई सैलरी आएगी।
8th Pay Commission Big Update Pension and basic salary will increase
8th Pay Commission Big Update: Pension and basic salary will increase

बेसिक सैलरी में होगी बढ़ोत्तरी (Basic Salary Increase)

सरकारी कर्मचारियों की जब सैलरी बनती हैं तब इसमें तमाम भत्ते लगाए जाते हैं। काफी दिनों से मांग उठ रही है कि बेसिक सैलरी में इजाफा किया जाना चाहिए। यानि बेसिक सैलरी कम से कम 26000 रुपए होनी चाहिए। बजट सत्र में भी ये मांग उठी थी, लेकिन उस वक्त सरकार ने इस पर कोई बात नहीं की थी। अब जानकारी मिली है कि सरकार दीपावली से पहले कर्मचारियों को ये तोहफा देने की तैयारी कर रही है। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं जल्द ही इसकी घोषणा भी कर दी जाएगी। अपेक्षित वेतन वृद्धि 20% से 35% के बीच हो सकती है, जो संभावित रूप से लेवल 1 वेतन को लगभग 34,560 रुपये तक ले जा सकती है और लेवल 18 वेतन को 4.8 लाख रुपये तक बढ़ा सकती है। 

इतने साल बाद होता है वेतन आयोग का गठन 

भारत में अभी तक 7 वेतन आयोगों का गठन हो चुका है। भारत में पहला वेतन आयोग 1946 में बनाया गया था। लास्ट 7वां वेतन आयोग 28 फरवरी, 2014 को गठित हुआ था। अब 8वें वेतनमान आयोग पर चर्चा शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक आठवें वेतन आयोग का गठन करने के लिए फाइल बनने लगी है। 8वें वेतन आयोग से देश के एक करोड़ 12 लाख कर्मचारियों व पेंशनर्स को सीधा लाभ मिल सकेगा।

Hindi News / National News / 8th Pay Commission: दिवाली पर कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, बेसिक सैलरी में होगी इतने हजार की बढ़ोत्तरी!

ट्रेंडिंग वीडियो