नई दिल्लीPublished: May 26, 2023 02:51:14 pm
Paritosh Shahi
9 Years Of Modi Government: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम नरेन्द्र मोदी से 9 तीखे सवाल पूछे हैं। रमेश ने कहा, ये वो सवाल हैं जो हमने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी पूछे थे, और जब तक मोदी इस पर चुप्पी नहीं तोड़ेंगे, तब तक पूछा जाएगा।
9 Years Of Modi Government: दिल्ली की सत्ता में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से मोदी सरकार से 9 सवाल पूछे गए हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रेस कांफ्रेंस किया, इस दौरान उन्होंने एक बुकलेट जारी कर कहा, हमारी पार्टी मोदी सर्कार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 9 सवाल पूछ रही है, और हम जानना चाहते हैं कि पीएम मोदी इन नौ सवालों के जवाब देने को लेकर अपनी जुबान पर लगे ताला को कब खोलेंगे।