जयपुरPublished: May 30, 2023 01:29:56 pm
Tanay Mishra
9 Years Of Modi Government: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को 9 साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी और उनके नेतृत्व की जमकर तारीफ की।
2014 में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में बीजेपी (BJP) ने बहुमत के साथ लोकसभा चुनाव जीता और नरेंद्र मोदी बने देश के प्रधानमंत्री। पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में न सिर्फ सरकार ने 5 साल पूरे किए, बल्कि 2019 में एक बार फिर सत्ता में वापसी की और वो भी पहले से ज़्यादा वोटों से। पीएम मोदी की सरकार को अब 9 साल पूरे हो गए हैं। इन 9 सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार ने कई बड़े काम किए और देश को नई ऊँचाईयों पर पहुंचाया। ऐसे में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर देश के गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह (Amit Shah) ने पीएम मोदी और उनके नेतृत्व की जमकर तारीफ की और इन 9 साल को देश और देशवासियों की सेवा के 9 साल बताए।