script9th India International MSME Expo in Delhi from 10th | 9वां इंडिया इंटरनेशनल एमएसएमई एक्स्पो 10 से दिल्ली में | Patrika News

9वां इंडिया इंटरनेशनल एमएसएमई एक्स्पो 10 से दिल्ली में

locationनई दिल्लीPublished: Aug 08, 2023 06:53:17 am

Submitted by:

Suresh Vyas

- विशेष पवैलियन में प्रदर्शित होंगे जम्मू-कश्मीर के उत्पाद

9वां इंडिया इंटरनेशनल एमएसएमई एक्स्पो 10 से दिल्ली में
9वां इंडिया इंटरनेशनल एमएसएमई एक्स्पो 10 से दिल्ली में

नई दिल्ली। एमएसएमई डेवलपमेंट फोरम के तत्वावधान में 9वां इंडिया इंटरनेशनल एमएसएमई एक्स्पो एंड समिट-2023 यहां प्रगति मैदान में 10 से 12 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। इसमें देश के विभिन्न राज्यों के लघु उद्यमी, छोटे कारोबारी, स्वरोजगार में लगे युवा, महिलाएं व पिछड़े वर्ग के लोग 300 स्टालों में अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगे। जम्मू कश्मीर के उत्पाद प्रदर्शित करने के लिए विशेष पवैलियन बनाया जा रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.