हजारों लीटर पानी बेकार बह गया
नवनिर्मित डिंडोली वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से गुरुवार को सैकड़ों लीटर पानी बेकार बह गया। प्रशासन इसकी
सूरत
Published: December 11, 2015 05:45:38 am
सूरत।नवनिर्मित डिंडोली वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से गुरुवार को सैकड़ों लीटर पानी बेकार बह गया। प्रशासन इसकी वजह कुछ और बताता रहा, लेकिन पानी बहने से लोगों ने इसका अपने-अपने हिसाब से उपयोग शुरू कर दिया। प्लांट का लोकार्पण जनवरी में होने की संभावना है। इससे डिंडोली और आसपास के क्षेत्रों में पेयजल की समस्या दूर होगी।
ट्रीटमेंट प्लांट का काम पूरा कर लिया गया है। गुरुवार सुबह अचानक प्लांट के बाहर पानी का बहाव शुरू हो गया। इससे आसपास के क्षेत्र में जल जमाव हो गया। पानी बहता देख बच्चों ने धमा-चौकड़ी शुरू कर दी तो कुछ वाहन भी खड़े हो गए। लोग पानी से वाहन धोने लगे। हजारों लीटर पानी देर तक बहता रहा। पालिका के हाइड्रोलिक विभाग के कार्यपालक इंजीनियर पी.डी. मुंंशी ने बताया कि गुरुवार को टेस्टिंग और साफ-सफाई के दौरान पानी निकाला गया था। इस वजह से बाहर पानी जमा हो गया।

surat
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
